गोरखपुर महोत्सव 2024: बॉलीवुड नाइट में जुबिन नौटियाल व बी प्राक के सुरीले गीतों पर झूमेंगे श्रोता

गोरखपुर महोत्सव में आने लोगों को बॉलीवुड नाइट में जुबिन नौटियाल व बी प्राक के गीतों पर झूमेंगे. दोनों कलाकारों से महोत्सव समिति संपर्क कर रही है. बॉलीवुड नाइट की सूची में उदित नारायण, श्रेया घोषाल और कुमार सानू का भी नाम शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2023 2:25 PM
undefined
गोरखपुर महोत्सव 2024: बॉलीवुड नाइट में जुबिन नौटियाल व बी प्राक के सुरीले गीतों पर झूमेंगे श्रोता 6

गोरखपुर में होने वाले गोरखपुर महोत्सव 2024 के बॉलीवुड नाइट में मंच से जुबिन नौटियाल व बी प्राक के सुरीले गीत गूंजेगी. वहीं भोजपुरी नाइट और भजन संध्या के लिए सूची तैयार हो रही है. 11, 12 व 13 तारीख को आयोजित होने वाली तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव की तैयारी महोत्सव समिति ने जोरो शोर से शुरू कर दी है.

गोरखपुर महोत्सव 2024: बॉलीवुड नाइट में जुबिन नौटियाल व बी प्राक के सुरीले गीतों पर झूमेंगे श्रोता 7

गोरखपुर महोत्सव के पहले दिन बॉलीवुड नाइट, दूसरे दिन भोजपुरी नाइट और अंतिम तीसरे दिन होने वाले भजन संध्या व बॉलीवुड नाइट के लिए कलाकारों के नाम पर मंथन शुरू हो गया है. गोरखपुर महोत्सव में बॉलीवुड नाइट के लिए युवाओं की पसंदीदा कलाकार जुबिन नौटियाल और तेरी मिट्टी में मिल जावा के फेम बी प्राक के नाम पर प्रथम दृष्टिया मोहर लग गई है.

गोरखपुर महोत्सव 2024: बॉलीवुड नाइट में जुबिन नौटियाल व बी प्राक के सुरीले गीतों पर झूमेंगे श्रोता 8

गोरखपुर महोत्सव समिति की ओर से इन कलाकारों से संपर्क साधा जा रहा है. बॉलीवुड नाइट के लिए सूची में कुमार सानू, उदित नारायण और श्रेया घोषाल का भी नाम है. यदि जुबिन व बी प्राक की ओर से अरुचि दिखाई गई तो सूची में शामिल दूसरे कलाकारों से गोरखपुर महोत्सव समिति संपर्क करेगी. वहीं गोरखपुर भजन संध्या के लिए सुरेश वाडेकर और तृप्ति शाक्या के नाम पर महोत्सव समिति विचार कर रही है.

गोरखपुर महोत्सव 2024: बॉलीवुड नाइट में जुबिन नौटियाल व बी प्राक के सुरीले गीतों पर झूमेंगे श्रोता 9

भोजपुरी नाइट के लिए कुछ बड़े नाम की तलाश समिति द्वारा किया जा रहा है. कोशिश है कि जो कलाकार इससे पहले महोत्सव के मंच से अपना जलवा बिखेर चुके हैं, उन्हें आमंत्रित करना पड़े. बहुत जल्दी सांस्कृतिक कमेटी की बैठक बुलाकर कलाकारों के नाम पर चर्चा की जाएगी. समिति द्वारा कोशिश की जा रही है कि नवंबर के अंत तक सभी कलाकारों के नाम फाइनल कर दिए जाए, जिससे उन्हें आमंत्रित करने की औपचारिकता भी समय से पूरी कर ली जाए.

गोरखपुर महोत्सव 2024: बॉलीवुड नाइट में जुबिन नौटियाल व बी प्राक के सुरीले गीतों पर झूमेंगे श्रोता 10

वहीं गोरखपुर महोत्सव समिति के सचिव रविंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गोरखपुर महोत्सव के आयोजन की तैयारी तेज कर दी गई है. इसे लेकर अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के साथ कलाकारों के नाम को लेकर मंथन शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में भोजपुरी नाइट के साथ भजन संध्या के लिए कलाकारों की संभावित सूची तैयार की जा रही है. जल्द ही सांस्कृतिक कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी और कलाकारों के नाम पर चर्चा होगी.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version