24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में जयमाला से पहले स्टेज पर मास्कमैन, दुल्हन की भरी मांग, सोशल मीडिया पर वायरल…

सभी को जयमाला का इंतजार है. इसी बीच एक मास्कमैन पहुंचता है और दुल्हन की मांग में सिंदूर भर देता है. पहले किसी को भी घटना पर यकीन नहीं होता.

Gorakhpur News: अभी शादियों का सीजन चल रहा है. इसी बीच ऐसी घटनाएं हो रही है, जिसे जानकर लोग हैरान होते हैं. ऐसा ही एक वाकया उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आया है. हुआ ऐसा कि जयमाला का इंतजार हो रहा था. जयमाला स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन खड़े थे. जयमाला होने ही वाला था कि एक मास्कमैन पहुंचा और कुछ ऐसा कर दिया कि उसकी लड़की वालों ने जमकर धुनाई कर दी.

गोरखपुर की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स का दावा है कि वीडियो गोरखपुर का है. वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर मौजूद हैं. सभी को जयमाला का इंतजार है. इसी बीच एक मास्कमैन पहुंचता है और दुल्हन की मांग में सिंदूर भर देता है. पहले किसी को भी घटना पर यकीन नहीं होता. इसके बाद मास्कमैन दाहिनी जेब से और सिंदूर निकालकर दुल्हन के माथे पर डाल देता है. इसके बाद हंगामा मच जाता है. मौके पर लोग उसकी धुलाई कर देते हैं.

वायरल वीडियो गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची. इसके बाद आरोपी युवक अपने घर चला गया. वहीं, दूल्हा-दुल्हन को समझाकर उनकी शादी कराई गई. दुल्हन शादी के बाद दूल्हे के साथ विदा हो गई. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते दिख रहे हैं. कोई इस घटना को फिल्मी बता रहा है तो कोई मास्कमैन को लेकर कमेंट कर रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को एक शख्स ने टोटल फिल्मी करार दिया. एक यूजर ने लिखा- एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो? कई यूजर्स मास्क मैन को पद्मश्री दिलाने की मांग करते दिखे. एक यूजर ने लिखा- निडर और साहसी आशिक, बाद में जो खातिरदारी हुई होगी, वो खुद ही जानता होगा. दूसरी तरफ कई यूजर्स युवक के कदम को गलत बताते हुए कार्रवाई की मांग करते दिखे.

Also Read: आजमगढ़ में सिंदूर दान से पहले मचला लड़के का मन, लड़की का शादी से इंकार, दूल्हे के पिता और रिश्तेदार बंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें