Gorakhpur News: गोरखपुर महानगर को स्वच्छता की दृष्टि से अव्वल लाने के लिए शुक्रवार को महापौर सीताराम जायसवाल ने बक्सीपुर इलाके में निरीक्षण किया. यहां व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने गन्दगी पाए जाने पर दुकांनस्वामी को गुलाब देकर सम्मानित करते हुए भविष्य में गन्दगी न किये जाने का निर्देश दिया.
स्वच्छता की दृष्टि से महानगर को नं0 1 रैंकिंग मेे लाने हेतु स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. ताकि महानगर में कहीं भी कूड़ा दिखाई न दे, जिससे गोरखपुर स्मार्ट सिटी रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके.
Also Read: गोरखपुर में 7 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नाम लिए वापस, मैदान में बचे 109 प्रत्याशी
महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार के प्रान्तीय मंत्री सत्य प्रकाश सिंह मुन्ना, कोषाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने शुक्रवार को बक्शीपुर का निरीक्षण किया. यहां पाया गया कि अनेक व्यापारी अपने दुकान के सामने कूड़ा आदि फेंक कर गंदगी किये हैं, जिसपर महापौर द्वारा गुलाब का फूल देकर उन्हें निर्देशित किया गया कि पुनः इस प्रकार की गंदगी अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों के सामने न होने दें.
Also Read: UP Chunav 2022: गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों की जब्त होगी जमानत- रवि किशन
महापौर द्वारा गुलाब का फूल देकर वेद प्रकाश अग्रवाल, गोविंद गेस्ट हाऊस के मालिक, साहित्य निकेतन के गिरीश चौबे आदि को सम्मानित किया गया. महापौर द्वारा महानगर वासियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहते हुए अनुरोध किया कि भविष्य में गंदगी न करें ताकि शहर स्वच्छ और सुन्दर रहें. साथ ही अभियान के साथ चल रहे सफाई निरीक्षक रामवीर एवं सफाई कर्मियों को तत्काल सफाई करा कर क्षेत्र को स्वच्छ किया गया.
इस अभियान में महापौर के साथ सत्य प्रकाश सिंह मुन्ना परमेश्वर गुप्ता, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, पार्षद जितेन्द्र चौधरी (जीतू) हरिवंश सिंह एवं अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे.
Also Read: Gorakhpur News: चौरी चौरा पुलिस ने दो ट्रकों से 38 गोवंश किया बरामद, तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर