15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur Weather News: बारिश की आस लगाए बैठा किसान, चेहरे पर छा रही मायूसी

UP Weather News: अषाढ़ में बारिश की बूंदों को देखकर किसानों के चेहरे भी खिल उठते हैं. इस माह में किसान अपने खेतों में धान की रोपाई करता है. जिसमें खेतों में भरपूर पानी की आवश्यकता पड़ती है. बरसात न होने से लोग गर्मी से बेहाल हो चुके हैं और मौसम के बदलने का इंतजार कर रहे हैं .

UP Weather News: जुलाई महीने में भी गोरखपुर में लोग गर्मी से बेहाल है. आषाढ़ माह बरसात के लिए जाना जाता है और इस महीने में खूब बरसात होती है. अषाढ़ में बारिश की बूंदों को देखकर किसानों के चेहरे भी खिल उठते हैं. इस माह में किसान अपने खेतों में धान की रोपाई करता है. जिसमें खेतों में भरपूर पानी की आवश्यकता पड़ती है. बरसात न होने से लोग गर्मी से बेहाल हो चुके हैं और मौसम के बदलने का इंतजार कर रहे हैं .इस समय गोरखपुर में दिन धधक रहा है और रात तप रही है.

गोरखपुर में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा .इस उमस भरी गर्मी में लोग कूलर और पंखे में भी पसीने से तरबतर दिख रहे हैं. मौसम विभाग की अनुसार गोरखपुर में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं पर हल्की बरसात भी हो सकती हैं. आज गोरखपुर में दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. यह तापमान जुलाई के औसत तापमान की करीब 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो गोरखपुर में आज 25.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है.

Also Read: UP Monsoon Update: बढ़ते उमस के बीच आज बारिश से मिल सकती है राहत, जानें कहां हो सकती है बारिश

गोरखपुर में 4 दिन पहले हुए 12 घंटे की बरसात से लोगों को गर्मी से कुछ राहत तो मिली थी. वहीं किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली थी. क्योंकि 12 घंटे की बरसात में खेतों में पानी लग जाने की वजह से किसानों को रोपाई करने में काफी सुविधा हो गई थी. लेकिन अब चटक धूप की वजह से किसानों की फसल मुरझाने लगे हैं. किसान बरसात का इंतजार कर रहे हैं. कहीं-कहीं पर तो किसान खेतों में नलकूप और पंपिंग सेट का सहारा लेकर पानी से सिंचाई कर रहे हैं. अगर इधर बरसात नहीं हुई तो धान की खेती में इसका असर देखने को मिल सकता है.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें