Gorakhpur News: सबसे उम्रदराज महिला का कोरोना वैक्सीनेशन, 111 साल की दादी के साथ हेल्थ वर्कर्स ने ली तसवीर

111 वर्ष की बुजुर्ग सकीना को कोरोना का वैक्सीन दिया गया. इसके बाद उन्होंने टीकाकरण करवाने वाली जिले की सबसे उम्रदराज महिला होने का रिकॉर्ड बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2021 3:23 PM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर जिले के छोटे काजीपुर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर गुरुवार को जिले की सबसे बुजुर्ग महिला का वैक्सीनेशन किया गया. 111 वर्ष की बुजुर्ग सकीना को कोरोना का वैक्सीन दिया गया. इसके बाद उन्होंने टीकाकरण करवाने वाली जिले की सबसे उम्रदराज महिला होने का रिकॉर्ड बनाया है.

गोरखपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को छोटे काजीपुर स्थित कोरोना टीकाकरण कैंप में 111 वर्ष की बुजुर्ग सकीना खुद सेंटर पर चलकर आईं और यहां पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ उन्होंने अपना टीकाकरण करवाया. उन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब उन्हें दूसरी डोज 13 जनवरी से लेकर के 10 फरवरी 2022 के बीच लगाई जाएगी. सकीना के आधार कार्ड पर उनकी जन्म तिथि 1 जनवरी 1910 दर्ज है, जिसके अनुसार उनकी वर्तमान उम्र 111 वर्ष है. उनके टीकाकरण के बाद वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. गोरखपुर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वो जिले की सबसे बुजुर्ग कोरोना वैक्सीनेशन कराने वाली लाभार्थी बन गई हैं.

Exit mobile version