Gorakhpur News: गोरखपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में चार दिन से लापता बच्चे की लाश गांव के पास झाड़ी में मिलने से सनसनी फैल गई है. जिस जगह से बच्चे की लाश मिली है, वह उसके घर से महज 200 मीटर की दूरी पर है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को लाकर यहांं फेंका गया है. मामला बांसगांव थाना क्षेत्र के बहोरवा गांव का है.
बच्चे के शव की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ विपिन ताडा भी मौके पर पहुंचे. बच्चे के दोनों हाथ को पीछे कर बांधा गया था और मुंह में कपड़ा ठूंसा था. शव को जानवरों ने नोंच लिया था. पुलिस ने मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम भेजा है. हालांकि, परिवार वालों ने अभी किसी से भी दुश्मनी से इनकार किया है.
Also Read: केंद्र की हरी झंडी मिलने के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट का हो जाएगा विस्तार, जानें सुविधाओं में क्या होगा सुधार?
गौरतलब है कि मृतक बच्चा मां-बाप का इकलौता बेटा था. बताया जा रहा है कि बहोरवा गांव निवासी अनिरुद्ध राजभर प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक हैं. उनका इकलौता बेटा लक्ष्य दो अप्रैल को घर के बाहर खेलने के दौरान लापता हो गया था. काफी तलाश के बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिस पर पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर गांव के ताल-पोखरे, झाड़ी समेत तमाम जगहों पर उसकी तलाश की गई थी, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका.
Also Read: Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर पर हमले को लेकर लखनऊ, कानपुर, नोएडा और शामली समेत 7 शहर में छापे
इसी बीच बुधवार सुबह झाड़ियों से बदबू आने और जानवरों का झुंड देख ग्रामीण वहां पर पहुंचे तो शव देखकर हैरान हो गए. इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, चूंकि, जिस जगह उसकी लाश मिली है, वह उसके घर से महज 200 मीटर की दूरी है और मंगलवार शाम में ही वहां पर तलाश की गई थी. इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को लाकर फेंका गया है. बदबू आने से लग रहा है कि हत्या पहले ही की गई थी.
घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर घटनास्थल की गहराई से पड़ताल की है. वहीं, बच्चे की मौत की वजह जानने को लेकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के खुलासे को लेकर एसपी साऊथ की अगुवाई में तीन टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
डॉ विपिन ताडा, एसएसपी
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर