Gorakhpur News : मोहर्रम का जुलूस देखने गए युवक की बगीचे में लटकती मिली लाश

मृतक की पत्नी ने डेढ़ महीने पहले ही एक बेटी को जन्म दिया था. बच्ची के जन्म के बाद से ही पत्नी मायके में रह रही थी. यह घटना गुलरिया थाना क्षेत्र के भभौर गांव की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2023 9:25 PM

गोरखपुर: रात में मोहर्रम के जुलूस में गए युवक की गुरुवार को बगीचे में पेड़ से लटकती उसकी लाश मिली है बगीचे में लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. आसपास के लोगों ने हत्या कर शव पेड़ से लटका दिए जाने की आशंका भी जताई है. मृतक की पत्नी ने डेढ़ महीने पहले ही एक बेटी को जन्म दिया था बच्ची के जन्म के बाद से ही पत्नी मायके में रह रही थी यह घटना गुलरिया थाना क्षेत्र के भभौर गांव की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है.

देर रात तक घर नहीं लौटा तब खोज हुई

गुलरिहा थाना क्षेत्र के भभौर ग्राम निवासी रामाज्ञा चौधरी की दो बेटियां बड़ा बेटा पंकज चौधरी और छोटा नीरज चौधरी में बड़ा बेटा अपने परिवार के साथ अलग रहता है जबकि छोटा बेटा नीरज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव के ही रहता है करीब डेढ़ महीने पहले नीरज की पत्नी को एक बेटी हुई थी जिसके बाद वो अपने मायके चली गई थी. परिवार वालों के अनुसार नीरज मोहर्रम का जुलूस देखने के लिए रात में गया हुआ था जब देर रात तक घर नहीं लौटा तू परिवार वालों को शक हुआ कि वह अभी जुलूस में ही होगा.

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

गुरुवार की सुबह नीरज का शो रमवापुर स्थित बगीची में पेड़ से लटकती हुई सुबह जल्दी नहीं शाम को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को और नीरज के घर वालों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.वही परिवार और गांव के लोगों ने असंका जताई है की नीरज की हत्या कर शव को लाकर पेड़ से लटका दिया गया है. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

तहरीर के आधार पर केस दर्ज

इस मामले में गुलरिहा थाने के इंस्पेक्टर जय नारायण शुक्ला ने बताया कि गुरुवार की सुबह लोगों द्वारा यह जानकारी मिलेगी बगीचे में एक लाश लटकी हुई मिली है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों को युवक की मौत की जानकारी दीजिए और उनके तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version