Gorakhpur News: सीएम सिटी में डेंगू का प्रकोप, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य महकमा हुआ अलर्ट
Gorakhpur News: सीएम सिटी गोरखपुर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है.
Gorakhpur News: गोरखपुर में एक बार फिर से बरसात खत्म होते ही संचारी रोगों का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है. एक तरफ जहां वायरल फीवर के मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बड़ी तेजी से डेंगू के मरीज भी अस्पताल की ओर पहुंचना शुरू हो गए हैं. गोरखपुर में 48 घंटे में डेंगू के 1 दर्जन से अधिक मरीज पाए गए हैं. अगर बात करें पिछले कुछ दिनों की तो यह आंकड़ा बढ़कर 56 के पार पहुंच गया है.
रेलवे के मैकेनिकल वर्कशॉप में पिछले 1 महीने से डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यदि जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों में रेलवे में पाए गए मरीजों को शामिल कर दिया जाए तो यह आंकड़ा 100 के पार चला जाता है. रेलवे की कॉलोनियों में लगातार डेंगू के मरीज पाए जा रहे हैं. इसको लेकर रेलवे प्रशासन भी चिंतित है और इसके बचाव के सारे उपाय रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं.
Also Read: Photo: गोरखपुर शहर की बिगड़ी आबोहवा, 400 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
हालांकि कोरोना मरीजों की तरह जिला प्रशासन और संबंधित विभागों पर डेंगू के आंकड़ों को छिपाने का आरोप लग रहा है. इतना सब कुछ होने के बाद भी स्वास्थ्य महकमा आंकड़ों को लेकर गंभीर नहीं है. यदि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा जल्द ही नहीं सचेता तो स्थिति भयावह हो सकती है.
ुइस बारे में जब संचारी रोग अरुण चौधरी से बात की है तो उनका कहना है कि स्थिति पर नजर है. आंकड़े बहुत ज्यादा नहीं हैं. कुछ मरीज आए हैं, उनका इलाज चल रहा है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. जहां कहीं भी मरीज मिलने की सूचना आ रही है. वहां पर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर छिड़काव सहित अन्य बचाव के कार्य में जुट जा रही है.
रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय