Gorakhpur News: गोरखपुर जिले के बड़हलगंज में शुक्रवार सुबह सब्जी विक्रेता राजेंद्र दुबे (48) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेने की कोशिश तो नाराज लोगों ने शव को ले जाने से रोक दिया. उनकी मांग थी कि मौके पर गोरखपुर जिला अधिकारी आए और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दें .फिलहाल पुलिस और प्रशासन के आश्वासन पर लोग माने उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हत्या से लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है.
54 वर्षीय राजेश दुबे सब्जी बेचने का काम करता है और शुक्रवार की सुबह व सब्जी लेने के लिए मंडी में गया हुआ था. मंडी से सब्जी लेकर वह अपने दो पहिया वाहन से घर जा रहा था. तभी रास्ते में पार्वती स्थान के पास कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी. गोली उसके सीने में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई . फिलहाल ग्रामीणों के अनुसार चार-पांच दिन पहले गांव में ही रास्ते को लेकर राजेंद्र से कुछ लोगों का विवाद हुआ था. जब मामला थाने तक पहुंचा और समझौता के बाद मामला शांत हुआ था पर तनाव बरकार था.
Also Read: यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके 52 पीसीएस अफसरों को एसडीएम का दिया गया पदभार, पढ़ें पूरी सूची…
पूछताछ में यह भी सामने आया है कि सन 1996 में जमीन के विवाद में कल्याणपुर के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में मृतक राजेंद्र नामजद आरोपी था. जिस मामले को लेकर वह जेल की सजा भी काट चुका है. पुलिस इन दोनों नजरिए से इस हत्या की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है. जिससे हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके. चश्मदीदों के अनुसार बदमाश तीन की संख्या में थे. हालांकि पुलिस को मौके से एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है .
इस मामले में गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने बताया कि आज सुबह बड़हलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस व्यक्ति की उम्र लगभग 50 वर्ष है और पहले यह हत्या के मामले में जेल जा चुका है. इनके परिजनों से वार्ता की गई है वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिवार वालों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है और हर पहलू की जांच की जा रही है .