Gorakhpur News: गोरखपुर में महिला ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. रघुनाथपुर गांव की महिला प्रधान दुर्गावती देवी से परफॉर्मेंस ग्रांट में मिली 8.62 करोड़ रुपए में से 90 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. महिला प्रधान द्वारा फिरौती की रकम न देने पर उसे गोली मारी गई थी. उन पर जानलेवा हमला किसी और ने नहीं गांव की पूर्व प्रधान पप्पू शुक्ला ने ही की थी. पूर्व प्रधान ने जिला बदर बदमाश को 3 लाख रुपये में सुपारी दी थी. पूर्व प्रधान अपने कार्यकाल में शासन से रुपए आवंटित होने का दावा कर रहे थे.
वहीं गोरखपुर पुलिस ने आरोपी बदमाश को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ संजू यादव को हरपुर बुदहट क्षेत्र की कटाई टिकर के निकट बाग से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस घटना का खुलासा कर दिया है. घटना में शामिल संजय यादव के दो अन्य साथी के अलावा पूर्व प्रधान सहित पांच आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. बदमाशों की गोली से घायल महिला ग्राम प्रधान की स्वास्थ्य स्थिति खतरे से बाहर है.
प्रधान को गोली मारने वाला हिस्ट्रीशीटर संजय यादव उर्फ संजू अनंतपुर गांव का रहने वाला है और वह हरपुर बुदहट थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में कुल 32 मुकदमे दर्ज हैं. चुनाव के 6 महीना पहले उसे जिला बदर किया गया था लेकिन वह इलाके में सक्रिय रहा और गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाने की पुलिस उसकी गतिविधियों से बेखबर रही. पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया है कि पूर्व प्रधान पप्पू शुक्ला से हिस्ट्रीशीटर बदमाश संजू की अच्छी दोस्ती थी और वह उससे मिलने के लिए रघुनाथपुर आता भी था.
पुलिस द्वारा पूछताछ में यह भी सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर संजय यादव और संजू अपनी बाइक से रघुनाथपुर गांव आया था और रास्ते में खड़े मिथिलेश के ऊपर उसके बाइक से कीचड़ पड़ गया था. जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई थी और यह बात संजू को नागवार लगी और उसने पूर्व ग्राम प्रधान से इस बात की चर्चा की थी . इसके बाद से पूर्व ग्राम प्रधान ने सबक सिखाने के लिए ग्राम प्रधान को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और एडवांस के तौर पर 50000 रुपये संजय को दिया .जिसके बाद संजय ने अपने साथी राजू को बिहार भेजकर तमंचा मंगाया. वारदात को अंजाम देने से पहले कुछ दिनों तक इन लोगों ने गांव में प्रधान की रेकी भी की थी .
इस मामले का खुलासा करते ही गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र की रघुनाथपुर गांव के महिला प्रधान के ऊपर रविवार की शाम को बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था. महिला ग्राम प्रधान अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी और मोटरसाइकिल से आए बदमाशों ने उन पर फायरिंग की जिससे वह बचने के लिए भागने की कोशिश की तब बदमाशों ने उन्हें दौड़ा कर कनपटी के पास गोली मारी थी. जिसके बाद महिला प्रधान के पुत्र मिथिलेश ने पूर्व प्रधान राजेश शुक्ला उर्फ पप्पू शुक्ला, उनके बेटे राहुल ,आनंदपुर गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश संजय उर्फ संजू यादव व दो अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया था.
रिपोर्टर – कुमार प्रदीप