11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर : अब मरियम को नहीं देख पाएंगे लोग , चिड़ियाघर प्रशासन ने ‘ मरियम ‘ को नाइट सेल में रखा.

शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में घूमने आने वाले लोग अब मरियम (शेरनी) को नहीं देख पाएंगे. क्योंकि मरियम की उम्र 18 वर्ष हो गई है. मरियम अपनी औसत उम्र पूरा कर चुकी है.

गोरखपुर : शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में घूमने आने वाले लोग अब मरियम (शेरनी) को नहीं देख पाएंगे. क्योंकि मरियम की उम्र 18 वर्ष हो गई है. मरियम अपनी औसत उम्र पूरा कर चुकी है.इसके कारण वह कमजोर हो चुकी है. चिड़ियाघर प्रशासन ने उसे नाइट सेल में रख दिया है. जिससे उसकी देखरेख अच्छे से हो सके. लेकिन दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर भी है.दो नए बब्बर शेर अब उद्यान में दिखेंगे. इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है. उम्मीद है कि जल्द ही गुजरात से दोनों बब्बर शेरों को गोरखपुर चिड़िया घर लाया जाएगा.

ज्यादा उम्र होने की वजह से कमजोर हुई शेरनी

गोरखपुर के चिड़ियाघर में वर्ष 2021 में शुभारंभ के साथ ही दर्शकों को अपनी दहाड़ से आकर्षित करने वाली मरियम अपने औसत उम्र से ज्यादा की हो चुकी है. मरियम की उम्र 18 वर्ष की हो गई है. चिड़ियाघर में मरियम के बाद पटौदी को लाया गया था. चिड़ियाघर प्रशासन मरियम को नाइट सेल में रखी है. मरियम ज्यादा उम्र होने की वजह से कमजोर हो चुकी है. इस कारण वह बाड़े में नहीं घूम सकती है.दहाड़ नहीं सकती है और न ही दर्शकों को देखकर करतब दिखा सकती है.

पशु चिकित्सक कर रहे देखभाल

ऐसा करने पर मरियम शेरनी घायल हो सकती हैं. चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार मरियम ने भोजन लेना भी कम कर दिया है. उम्र के इस पड़ाव में उसकी सुरक्षा बेहद जरूरी है .इसलिए चिड़ियाघर प्रशासन ने उसे नाइट सेल में रखा है.जहां उसकी समय-समय पर देखभाल और जांच चल रही है. उसे धूप लेने के लिए या बाहरी हवा लेने के लिए क्राल (बड़ा पिजड़ा) में रखा जा रहा है. चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि मरियम की उम्र 18 वर्ष हो जाने के कारण उसे बाड़े से हटाकर नाइट सेल में रखा गया है.

Also Read: रोजगार : नैनी एयरोस्पेस से 5 दिन की ट्रेनिंग लेकर 10 वीं पास उड़ाएंगे ड्रोन , खेती में मिलेगी बड़ी मदद
अभी बाड़े में केवल एक नर शेर पटौदी

फिलहाल अभी बाड़े में केवल एक नर शेर पटौदी रह गया है. दो नए बब्बर शेर को लाने की कवायद चल रही है. जिसको लेकर प्रस्ताव तैयार कर भेजा जा चुका है. दोनों बब्बर शेर जल्द ही गुजरात से गोरखपुर चिड़ियाघर लाए जाएंगे. चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक के अनुसार एक शेर की उम्र औसतन 15 से 17 वर्ष की होती है. अगर शेर जंगल में है तो उसकी औसत उम्र 15 वर्ष और चिड़िया घर में है तो औसतन उम्र 17 वर्ष मानी जाती है. गोरखपुर चिड़ियाघर की शेरनी मरियम ने अपने दोनों पड़ाव को पार कर लिया है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें