गोरखपुर में ऑपरेशन त्रिनेत्र, शहर के चौराहों और गलियों पर CCTV लगवाने वालों के घर बजेगा पुलिस बैंड

Gorakhpur News: एडीजी जोन गोरखपुर ने एक अनोखी शुरुआत की है. क्राइम कंट्रोल के साथ अपराधियों को पकड़ने के लिए गोरखपुर के चौराहों, गलियों और मोहल्लों को गोद ले कर सीसीटीवी लगवाने वालों के घर पुलिस लाइन का बैंड बजाया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2022 3:29 PM

Gorakhpur News: एडीजी जोन गोरखपुर ने एक अनोखी शुरुआत की है. क्राइम कंट्रोल के साथ अपराधियों को पकड़ने के लिए गोरखपुर के चौराहों, गलियों और मोहल्लों को गोद ले कर सीसीटीवी लगवाने वालों के घर पुलिस लाइन का बैंड बजाया जाएगा. इतना ही नहीं खुद एडीजी जोन गोरखपुर बैंड बाजे के साथ उनके घर पहुंचेंगे और उस व्यक्ति को माला पहनाकर सम्मानित भी करेंगे. यह सब इसलिए किया जा रहा है कि ताकि पूरा शहर सीसीटीवी से लैस हो जाए. जिससे पुलिस अपराधियों की पहचान आसानी से सीसीटीवी के माध्यम से एक कर सकेगी.

गोरखपुर में ऑपरेशन त्रिनेत्र

एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने त्रिनेत्र अभियान चलाकर जोन के सभी जिले में गलियों मोहल्लों चौराहों मी सीसीटीवी लगवाने के लिए योजना तैयार की है. इसमें शहरों के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी , डॉक्टर ,कोचिंग संचालक, व्यापारी की मदद ली जा रही है. ये लोग किसी भी मोहल्ले, चौराहे या फिर गली को गोद लेकर वहां पर सीसी टीवी लगवाएंगे. इस अभियान की शुरुआत हो गया है लेकिन अभी तक ज्यादा लोग इस अभियान को लेकर आगे नहीं आए हैं. लोगों को जागरुक करने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार खुद गोद लेकर सीसीटीवी लगवाने वाले के घर पुलिस लाइन की बैंड के साथ उनका सम्मान करने पहुंचेंगे. ताकि लोग इस मिशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें.

Also Read: Bareilly News: बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, कार पलटने से मासूम की मौत, दंपत्ति घायल

एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि चौराहों पर सीसीटीवी लगाने के लगभग 50 हजार रुपये का खर्चा आता है. जिसको लेकर शहर के वरिष्ठ लोगों समाजसेवियों व्यापारियों से मदद ली जा रही है. कुछ व्यापारियों ने पहले से ही अपनी दुकानों के साथ-साथ चौराहों गलियों पर सीसीटीवी लगवा रखा है. उन्होंने बताया कि अब जो भी व्यक्ति चौराहों, मोहल्लों ,गलियों को गोद लेकर वहां सीसीटीवी कैमरा लगवाएंगे, उनके घर पुलिस बैंड के साथ-साथ एडीजी जोन पहुंचकर उनका सम्मान करेंगे.

एडीजी जोन ने बताया कि इसके लिए जोन के सभी थाना इंचार्ज चौकी ,इंचार्ज को बता दिया गया है कि वह व्यापारियों समाजसेवियों के साथ बैठक कर उन्हें गोद लेने के लिए प्रेरित करें. जिससे पूरा शहर सीसीटीवी से लैस हो जाए. जिससे अपराधी भी अपराध करने से डरे. अगर उसमें कोई वारदात कर भी दिया तो उसे कैमरे की मदद से पुलिस पकड़ सकेगी. एडीजी ने बताया कि गोरखपुर जोन के सभी जिलों को सीसीटीवी लगाने का अभियान चलाया जा रहा है.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version