UP News : गोरखपुर में युवक और युवती का शव, मिलने से सनसनी फैली, दोनों की हत्या का कनेक्शन खोज रही पुलिस
युवती की लाश पीपीगंज थाना क्षेत्र के जसवल बाजार चौराहे के पास स्थित सिसई पुल के पास झाड़ी में मिली है. युवक की पहचान हो गई है.
गोरखपुर. जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर एक युवती और एक युवक की लाश (शव)मिलने की खबर से सनसनी फैल गई है. युवक की लाश गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के स्पोर्ट्स कॉलेज के पास मिली है. युवती की लाश पीपीगंज थाना क्षेत्र के जसवल बाजार चौराहे के पास स्थित सिसई पुल के पास झाड़ी में मिली है. युवक की पहचान हो गई है. काफी प्रयास के बाद अब तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है.
दोनों की हत्या के बाद शवों को अलग-अलग जगह फेंका
पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. मृत पाए गए युवक और युवती के बीच कोई संबंध था कि नहीं इस एंगल से भी जांच की जा रही है. मृतक युवक का निवास स्थान कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में है. युवती की लाश पीपीगंज क्षेत्र से मिली है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा. फिलहाल दोनों मामलों में हत्या की संभावना है. माना जा रहा है कि दोनों की हत्या करने के बाद उनके शवों को अलग-अलग जगहों पर छिपाया गया है ताकि अपराध को छिपाया जा सके.
भाई के साथ रहकर मजदूरी करता था मृत युवक
गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के स्पोर्ट्स कॉलेज के पास, एक अस्पताल के सामने, 30 वर्षीय युवक की लाश मिली, जिस पर खून दिखाई दिया. इसके बाद लोगों ने हत्या की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक की पहचान कर ली है. उसका नाम पृथ्वीराज है और वह शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार में किराए के मकान में अपने भाई के साथ मजदूरी करता था. लगभग 22 वर्षीय युवती का शव पीपीगंज थाना क्षेत्र के जसवल बाजार चौराहे के पास स्थित सिसई पुल के पास झाड़ी में मिला है. लोगों ने झाड़ी में युवती के शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी.
गोरखपुर – संत कबीर नगर जिला की सीमा पर मिले शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. काफी प्रयास के बाद भी अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टया युवती के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं. पीपीगंज थानेदार आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जिस जगह पर युवती की लाश मिली है, वह रास्ता गोरखपुर और संत कबीर नगर जनपद को जोड़ता है. ऐसा संभव हो सकता है कि उसके शव को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया हो. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और शवों की पहचान करने के लिए कई कदम उठा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का सटीक पता लग पाएगा.
रिपोर्टर : कुमार प्रदीप