Gorakhpur News: नशीली दवाओं की सरगना आरोपित गुप्ता भाइयों की तलाश में गोरखपुर क्राइम ब्रांच और गीडा पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है. गोरखपुर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने दोनों भाइयों पर 25 – 25 का इनाम की घोषणा की हुई है. मुकदमा दर्ज होने से पहले आरोपी व्यापारी भाइयों की संपर्क में रहने वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
बीते 7 अगस्त को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गोरखपुर के गीडा और खलीलाबाद ने छापेमारी कर दो करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की नशीली दवाएं बरामद की थी. इस मामले में गोरखपुर की भालोटीया मार्केट की दवा व्यापारी आशीष मेडिकल एजेंसी की आशीष गुप्ता और आशीष ट्रेडर्स के अमित गुप्ता उर्फ रिंकू समेत आठ लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही दोनों भाई फरार हो गए थे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भालोटीया मार्केट स्थित दोनों की दुकान व गोदाम को सील कर दिया है.
इस मामले में गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया है कि आरोपित दवा व्यापारियों की तलाश चल रही है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वही एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि नशीली दवा बेचने वाले भाइयों के संपर्क में रहने वाले और उनसे जुड़े लोगों से पूछताछ चल रही है और जानकारी जुटाई जा रही है. नशे के धंधे में जो भी लोग सन लिप्त पाए जाएंगे उनका आज जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा और उनके ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: Lumpy Skin Disease: अलीगढ़ में 3 दिनों में आ सकती है ‘गोट पॉक्स’ वैक्सीन, अबतक 16 गोवंश की मौत
बताते चलें गोरखपुर का भालोटीया मार्केट पूर्वांचल का सबसे बड़ा दवा का मार्केट है यहां पर पूर्वांचल की फुटकर दवा व्यापारी दवा खरीदने का काम करते हैं अगर हम गोरखपुर की बात करें तो कुछ ऐसी दवाएं जो डॉक्टरों की पर्ची पर ही दी जानी चाहिए वह दवा मेडिकल स्टोर्स पर खुले में धड़ल्ले से बिना परिचय के ही बेची जा रही हैं कई बार प्रशासन के लोगों ने छापेमारी भी की लेकिन यह दवा विक्रेता उन्हीं दवाओं को बेचकर फल फूल रहे हैं और युवाओं को नशे का शिकार बना रहे हैं देखना यह है कि प्रशासन अब इन दवा विक्रेताओं के साथ क्या रुख अख्तियार करती है.
रिपोर्टर – कुमार प्रदीप