23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्री पीएचडी प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को, 16 शोधार्थी होंगे शामिल

गोरखपुरः दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय (DDU) में लंबे समय से संघर्ष कर रहे 16 शोधार्थियों को अब प्री पीएचडी परीक्षा (Pre-PhD Exam) में शामिल होने का अवसर मिल गया है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने देर रात ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया.

गोरखपुरः दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय (DDUGU) में लंबे समय से संघर्ष कर रहे 16 शोधार्थियों को अब प्री पीएचडी परीक्षा (Pre-PhD Exam) में शामिल होने का अवसर मिल गया है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने देर रात ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया.

गोरखपुर विश्वविद्यालय में कब है प्री पीएचडी परीक्षा

गोरखपुर विश्वविद्यालय के 2019-20 के 16 शोधार्थी अब प्री पीएचडी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार को ही ये निर्णय ले लिया था. लेकिन आवेदन के लिए पोर्टल खोलने का कार्य दिनभर की कवायद के बाद देर रात तक हो सका.

Also Read: गोरखपुर में भाजपा ने 27 अनारक्षित वार्ड में खेला दलित- पिछड़ा कार्ड, सामान्य वर्ग की जगह आरक्षित वर्ग को टिकट

इससे पहले उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को दिन में शोधार्थियों की गुहार पर विश्वविद्यालय को परीक्षा में शामिल करने का आदेश जारी कर दिया था. जो आदेश विश्वविद्यालय को प्राप्त हो गया था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले ही प्री पीएचडी परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. 30 अप्रैल को प्री पीएचडी की परीक्षा होनी है. प्री पीएचडी परीक्षा में 2019 और 20 के 16 शोधार्थियों को परीक्षा देने का अवसर मिल रहा है. लेकिन उन्हें परीक्षा में तैयारी करने का अवसर नहीं मिल सका.

गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्री पीएचडी

शोधार्थियों को परीक्षा का अवसर मिलने को लेकर उन लोगों में काफी खुश और उत्साह देखने को मिला. बताते चलें विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले डेढ़ वर्ष पहले 17 शोधार्थियों पर प्री पीएसडी परीक्षा में उपद्रव करने और कॉपी फाड़ने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. साथ ही इन सभी शोधार्थियों को निष्कासित भी कर दिया था. लेकिन प्रशासन द्वारा लगाए गए आरोप की पुष्टि ना होने पर पुलिस ने उनके मुकदमे को खत्म करने का निर्णय लिया. उसके बाद शोधार्थियों को परीक्षा देने का अवसर मिलने की आस जग गई. 17 शोधार्थियों में से एक शोधार्थी को पहले ही परीक्षा में शामिल कर लिया गया था. बाकी 16 परीक्षार्थी अब 30 अप्रैल को होने वाली प्री पीएचड में शामिल हो सकेंगे.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें