Bengal Election 2021 : पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान के बीच गोरखा जनमुक्कि मोर्चा के अध्यक्ष बिमल गुरूंग ने राज्य की तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. जीजेएम ने कहा है कि राज्य में दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और करसियांग सीट पर हम उम्मीदवारे उतारेंगे. इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों के अन्य 14 सीटों पर तृणमूल का समर्थन करेंगे.
बांग्ला न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के बिमल गुरुंग की अगुवाई वाला दल दार्जिलिंग, करसियांग और कलिम्पोंग में तीन विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. वहीं गुरुंग समूह ने कहा है कि वे पहाड़ियों और आस-पास के मैदानों में 14 सीटों पर तृणमूल का समर्थन करेंगे. बता दें कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा द्वारा पहले बीजेपी का समर्थन किया जाता रहा है.
चुनाव से पहले ममता सरकार ने लिया था केस वापस– गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के बिमल गुरुंग पर से ममता सरकार ने चुनाव से पहले 70 केस वापस लिया था. राज्य सरकार ने इसके लिए कानून विभाग की ओर से दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और कार्सियांग जिले की पुलिस को बिमल गुरुंग के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने का निर्देश दिया गया.
ममता का दिया था समर्थन- बताते चलें कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की ओर से पिछले साल दुर्गापूजा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन करने की बात कही गई. बाताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से अलग राज्य का दर्जा की मांग नहीं पूरा करने के बाद जीजेएम ने यह कदम उठाया था.
Posted By : Avinish kumar mishra