धनबाद के कुसुंडा क्षेत्र में तेज आवाज के साथ बना गोफ, हो रहा गैस रिसाव
धनबाद में अचानक गोफ बनने से स्थानीय लोगों में दहशत है. गोफ का दायरा लगभग तीन फीट है और गहराई 15 से 20 मीटर है. गोफ के आसपास घनी आबादी है. इस घटना से स्थानीय लोगों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश है.
Dhanbad News: धनबाद जिले के गोधर स्थित क्षेत्रीय विद्युत सब स्टेशन से महज 30 कदम दूर कुसुंडा क्षेत्र के गोधर छह नंबर कालोनी के पास मंगलवार की अल सुबह तेज आवाज के साथ गोफ बन गया. इससे गैस निकलने लगी. यहां अचानक गोफ बनने से स्थानीय लोगों में दहशत है. गोफ का दायरा लगभग तीन फीट है और गहराई 15 से 20 मीटर है. गोफ के आसपास घनी आबादी है. इस घटना से स्थानीय लोगों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश है.
रैयतों ने प्रबंधन को गोफ भरने से रोका
घटना की सूचना मिलने पर न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी प्रबंधन के निर्देश पर कोलियरी के सेफ्टी ऑफिसर प्रदीप मिश्रा कर्मियों के साथ गोफ भराई करने पहुंचे. इसकी सूचना मिलने पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष अजय रवानी ने समर्थकों के साथ प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए गोफ भरने से रोक दिया. कहा कि प्रबंधन पहले रैयतों से वार्ता करे. इसकी जानकारी मिलने पर मैनेजर मिंटू कुमार अन्य अधिकारियों व कर्मियों के साथ गोफस्थल के पास पहुंचे व झामुमो नेता श्री रवानी से लोगों की सुरक्षा को देखते हुए गोफ भराई में सहयोग करने को कहा. इस पर रवानी ने एक माह पूर्व गोधर छह नंबर में बने गोफ का हवाला देते हुए बीसीसीएल की कार्यशैली पर सवाल उठाया.
रवानी ने कहा कि प्रबंधन गोफ की घटना को लेकर गंभीर रहता तो ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस पहल की जाती. श्री रवानी ने अधिकारियों को गोधर मोड़ से कुसुंडा जानेवाली मुख्य सड़क की दूसरी ओर रंजू देवी व अर्जुन के घरों की दीवार से निकलती गैस भी दिखायी और लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखने की मांग की. कहा कि रैयतों से वार्ता होने तक गोफ को भरने नहीं दिया जायेगा. ऐसे में न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी प्रबंधन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से गोफ स्थल के चारो ओर बालू गिराकर बैरिकेडिंग कर दी. मौके पर कुसुंडा सीआइएसएफ की टीम के अलावा केंदुआडीह पुलिस भी मौजूद थी. बीसीसीएल सूत्रों ने बताया कि वर्षों पूर्व में इलाके में गैलरी के माध्यम से माइनिंग की गयी है. इसके कारण बारिश में कमजोर जगह पर गोफ बन जाता है. यह पूरा इलाका पहले ही असुरक्षित घोषित किया जा चुका है.
छोटा गोफ बनने की सूचना मिली थी. जिसे भरने के लिए बालू गिराया गया है. फिलहाल गोफस्थल की बैरिकेडिंग की गयी है. जल्द ही गोफ को भर दिया जाएगा.
-मिंटू कुमार, मैनेजर, न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी
Also Read: धनबाद : मानदेय घोटाला में कई सिंफर अधिकारियों व कर्मियों से CBI करेगी पूछताछ