पश्चिम बंगाल में मनचाही पोस्टिंग दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने वाला सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल सरकार के एक कर्मचारी को साथी कर्मचारियों से मनचाही पदस्थापना दिलाने और तबादले कराने के बदले कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2020 4:47 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार के एक कर्मचारी को साथी कर्मचारियों से मनचाही पदस्थापना (Desired Posting) दिलाने और तबादले (Transfer) कराने के बदले कथित तौर पर रिश्वत (Bribe) लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पदस्थापना दिलाने और तबादले कराने वाले एक गिरोह की जांच के सिलसिले में राज्य की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा (Anti Corruption Bureau) ने शुक्रवार को उक्त कर्मचारी को गिरफ्तार किया.

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों को मनचाही पदस्थापना और तबादले दिलाने का वादा किया. उसके एवज में उनसे पैसे लिये. यह सब उसने 2019 में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में पदस्थ रहने के दौरान किया. हम मामले की जांच कर रहे हैं.’

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: पटना, भागलपुर के लिए चलेंगी स्पेशल रिजर्व ट्रेनें, 5 राज्यों के लिए हुआ इतनी ट्रेनों का एलान

आरोपी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थित पश्चिम बंगाल राज्य सरकारी कर्मचारी संघ का सदस्य था. अब वह भाजपा की पश्चिम बंग कर्मचारी परिषद से जुड़ा हुआ है.

आरोपी ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों को मनचाही पदस्थापना और तबादले दिलाने का वादा किया. उसके एवज में उनसे पैसे लिये. यह सब उसने 2019 में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में पदस्थ रहने के दौरान किया. हम मामले की जांच कर रहे हैं.

एंटी करप्शन ब्यूरो

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 20 अक्टूबर तक के लिए एसीबी की हिरासत में भेज दिया गया.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश, असम और त्रिपुरा के लिए कोलकाता से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, टाइम-टेबल और रूट चार्ट यहां देखें

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version