15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : ब्लैंक चेक लेकर करौली सरकार के आश्रम पहुंच गये सरकारी वकील , बाबा ने अतीक को लेकर कह दी बड़ी बात

करौली बाबा ने मीडिया के सामने एक से बढ़कर एक मसलों को अपने चमत्कार से सुलझाने का दावा किया है. उन पर पलटवार कर अब एक सरकारी वकील ने बाबा को चैलेंज दिया है.

कानपुर. कानपुर में इन दिनों एक बाबा अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में आ गए है.डॉक्टर की पिटाई के मामलें में संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली सरकार विवादों के घेरे में हैं. अब बाबा ने मीडिया के सामने एक से बढ़कर एक मसलों को अपने चमत्कार से सुलझाने का दावा किया है.करौली बाबा के दावों के बीच में अब एक सरकारी वकील ने बाबा को चैलेंज दिया है.वकील ने बाबा से कहा है कि वह उनके ड्राइवर की आंख को ठीक कर दे .बदले में उनको वह मुंहमांगी रकम देंगे. यही नहीं वकील गुरुवार को आश्रम में ब्लैंक चेक लेकर पहुंच गये.

वकील बोले- ड्राइवर की ठीक कर दे आंख नहीं तो दावा करना छोड़ें बाबा

कानपुर के बिधनू स्थित करौली शंकर का आश्रम में पहुंचे अधिवक्ता अनिरूद्ध जायसवाल ने बाबा को चैलेंज देते हुए कहा कि मेरे ड्राइवर की एक्सीडेंट में एक आंख खराब हो गई थी. उसे वह ठीक कर दें, ब्लैंक चेक दिखाते हुए कहा कि वह ड्राइवर की आंख ठीक कर देते हैं तो उनको यह चेक दे देंगे. बाबा अपनी मर्जी से इसमें रकम भर लें. अगर वह ड्राइवर की आंख को ठीक नहीं कर सकते तो चमत्कार का दावा करना भी छोड़ दे. अनिरूद्ध जायसवाल का कहना है कि मैं खुद सनातनी हूं. जनेयूधारी हूं. बाबा को चैलेंज देता हूं कि इसकी एक आंख सही कर के दिखाएं.

बाबा ने किया अतीक के शूटरों को ढूंढने का दावा

मीडिया से बातचीत करते हुए संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली सरकार ने दावा किया है कि मैं भूतकाल को दिमाग से मिटा देता हूं,जिससे आदमी खुद ही ठीक हो जाता है. मैंने सिद्धियां प्राप्त की हैं.वही उन्होंने कहा कि वह भारत पाकिस्तान के रिश्ते को सुलझा सकते है.मेरे आश्रम में आने वाले में से कोरोना से कोई नहीं मरा.इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अतीक अहमद के शूटरों को भी ढूंढने में यूपी पुलिस की मदद कर सकते हैं . यहां आकर बस एक दिन का अनुष्ठान करना होगा.यही नहीं बाबा ने दावा किया है कि वह यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध को भी रोक सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें