मिशन रिक्रूटमेंट के तहत दिसंबर तक 10 लाख नौकरियां देंगी भारत सरकार, गोरखपुर में 240 को मिला नियुक्ति पत्र
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी.
गोरखपुर. भारत सरकार द्वारा 6 वे रोजगार मेले का आयोजन योगीराज बाबा गंभीर नाथ के प्रेक्षागृह में किया गया. मुख्य अतिथि के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने 240 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. गोरखपुर सदर से सांसद रवि किशन और बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से युवाओं को संबोधित भी किया गया .इस अवसर पर नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया.
2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा होगा
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए गए मिशन रिक्रूटमेंट के तहत दिसंबर 2023 तक 10 लाख नौकरियां देने का संकल्प है. उसको पूरा करने की दिशा में आज 6 वे रोजगार मेला का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश में 4 और पूरे देश में 43 स्थानों पर इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है.गोरखपुर में कुल 240 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैं.ये सारे ही भारत सरकार के अलग-अलग विभागों और मंत्रालय में अपनी सेवा देंगे. 2047 के विकसित भारत को बनाने में अपना योगदान देंगे.
भारत की छवि सशक्त देश के रूप में उभरी
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज भारत की छवि विश्व पटल पर एक सशक्त देश के रूप में उभरी है और पूरी दुनिया आज भारत की आवाज को सुनने के लिए तत्पर है. यह वर्ष G 20 प्रेसिडेंसी का भी है .भारत ने जिस तरीके से अपनी अर्थव्यवस्था को रफ्तार दी है. भारत को पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है. बहुत जल्द 5 ट्रिलियन डॉलर्स इकोनामी के साथ हम पूरे देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं.भारत प्रगति और एक विकसित देश बनने की दिशा में अग्रसर है. अमृतकाल में है हम इस यात्रा को अंजाम तक पहुंचाएंगे.
विपक्ष में कोई सर्वमान्य नेता नहीं
विपक्ष पर निशाना साधते अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देखिए जितनी भी विपक्ष की पार्टियां हैं वो भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी हुई हैं.उनमें आपस में टूटन – बिखराव है. देश को आगे ले जाने की उनमें ना तो कोई नीति है ना कोई रोडमैप है.विपक्ष में कोई सर्वमान्य नेता भी नहीं है. टूटे बिखरे कुनबे के साथ देश का और देशवासियों का कल्याण कभी संभव नहीं है यह देश की जनता जानती है इसलिए पूरे विश्वास के साथ मैं कहती हूं आने वाले 2024 के चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार देश में बनेगी.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप