Jharkhand News: झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के उत्कमित मध्य विद्यालय, मसमानो के बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पानी पीने को मजबूर हैं. स्कूल परिसर में 14वें वित आयोग से सोलर वाटर पंप लगा हुआ है. उसी से स्कूल के विद्यार्थी पानी पीते थे, लेकिन पिछले नौ महीने से सोलर वाटर पंप खराब पड़ा हुआ है. जिसके कारण विद्यार्थियों को स्कूल से लगभग 200 फीट दूर स्थित एक जर्जर कुएं से पानी निकालकर लाना पड़ता है. इधर, बीईईओ ने हफ्तेभर में स्कूल की व्यवस्था में सुधार की बात कही है.
खूंटी के कर्रा प्रखंड स्थित उत्कमित मध्य विद्यालय, मसमानो में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. सोलर वाटर पंप खराब होने के कारण स्कूल में पेयजल को लेकर छात्र परेशान हैं. स्कूल तक पहुंचने के लिए सड़क तक की व्यवस्था नहीं है. इस सरकारी स्कूल के विद्यार्थी जोखिम उठाकर कुएं से पानी निकालने पर विवश हैं. ऐसे में कभी कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है. इसके बावजूद इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. दूसरी तरफ स्कूल तक पहुंचने के लिए कोई सड़क की व्यवस्था नहीं है. स्कूल के चारों ओर निजी जमीन हैं. सड़क निर्माण को लेकर कोई जमीन देने को तैयार नहीं है. कृषि कार्य के दौरान बच्चों को पगडंडी के जरिए झाड़ियों से होकर गुजरना पड़ता है.
इस संबंध में खूंटी जिले के कर्रा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) गंगा प्रसाद ने कहा कि वे अभी नये आये हैं. उन्हें स्कूल में ऐसी समस्या की जानकारी नहीं थी. प्रभात खबर के माध्यम से उन्हें इसकी जानकारी मिली है. इस मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था में सुधार कर लिया जायेगा.
रिपोर्ट: सगीर अहमद