बरेली में राज्यपाल आनंदीबेन बोलीं- बच्चों को मातृभाषा में दें शिक्षा, गर्भ संस्कार पाठ्यक्रम में करें शामिल
बरेली में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बरेली के रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में स्थापित इंक्यूबेशन फाउंडेशन समेत सात परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इससे पूर्व राज्यपाल मुड़िया अहमद नगर स्थित दिशा इंटर कॉलेज पहुंचीं.
बरेली. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को एमजेपी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं. देश की महिलाओं ने हर क्षेत्र में तरक्की की है. महिला सशक्त होने के बाद ही देश सशक्त हो सकता है. देश के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी जरूरी बताई. उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वयं के विकास के साथ परिवार और अन्य सामाजिक कार्यों में भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है. राज्यपाल ने बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया. बोलीं, बच्चे 3 वर्ष तक आंगनवाड़ी केन्द्र में शिक्षण करते हैं. इसके बाद 5 साल का होने पर दूसरी जगह शिक्षा ग्रहण करते हैं.
गर्भ संस्कार पाठ्यक्रम शामिल करने की बताई जरूरत
अब पढ़ाई का स्तर बदल चुका है. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में काफी बदलाव आया है. इसमें शिक्षा के साथ योग, योगा और एक्सरसाइज को भी शामिल किया जा रहा है. राज्यपाल ने बच्चों को प्रथम शिक्षा मातृभाषा में देने की बात कही. इससे बच्चे सही से समझ सकेंगे. मातृभाषा में शिक्षा मिलने से बच्चों को संस्कार मिलेंगे. वह माता-पिता, दादा-दादी, व समाज और देश क्या है. इसकी सही से जानकारी मिलेगी. बच्चों के खेलने कूदने और एक्टिविटी करें. राज्यपाल ने गर्भ संस्कार पाठ्यक्रम शुरू करने को कहा. इसमें अंक भी जुड़ने चाहिए. छात्रों के लिए 24 घंटे लाइव और पुस्तकालय खोलने को कहा.
Also Read: ओपीडी मोबाइल वैन लोगों को निशुल्क प्रदान कराएगा स्वास्थ्य सुविधाएं, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में इंक्यूबेशन फाउंडेशन का आगाज
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बरेली के रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में स्थापित इंक्यूबेशन फाउंडेशन समेत सात परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इससे पूर्व राज्यपाल मुड़िया अहमद नगर स्थित दिशा इंटर कॉलेज पहुंचीं. यहां शासकीय/निजी कॉलेजों के प्राचार्य और प्रबंधन के साथ बैठक की. वह सोमवार को हेलीकॉप्टर से त्रिशूल एयरबेस पहुंचीं थीं. एयरबेस पर रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति और अधिकारियों ने स्वागत किया.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली