WB News : राज्यपाल बोस ने कहा, भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी

भ्रष्टाचार एक रक्तबीज है और हिंसा एक ‘आसुरी शक्ति’ है. जिस तरह देवी दुर्गा ने 'महिषासुर' का वध किया और देवी काली ने 'रक्तबीज' का वध किया, हम भी भ्रष्टाचार और हिंसा को खत्म करेंगे. गौरतलब है कि राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच टकराव लंबे समय से चला आ रहा है.

By Shinki Singh | October 23, 2023 12:58 PM

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस (Governor C.V. Anand Bose) ने कहा कि भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी. राज्यपाल ने यह बयान उत्तरी कोलकाता के सुकिया स्ट्रीट में एक सामुदायिक पूजा पंडाल का दौरा करने के बाद कही, जिसके मुख्य आयोजक तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष हैं.कुणाल घोष ने राम मोहन मिशन पूजा समिति के पंडाल में बोस का स्वागत किया. पूजा के कुछ अनुष्ठानों के दौरान राज्यपाल वहां उपस्थित रहे.


भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी

राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हिंसा के खिलाफ हमारा संघर्ष भी जारी रहेगा. भ्रष्टाचार एक रक्तबीज है और हिंसा एक ‘आसुरी शक्ति’ है. जिस तरह देवी दुर्गा ने ‘महिषासुर’ का वध किया और देवी काली ने ‘रक्तबीज’ का वध किया, हम भी भ्रष्टाचार और हिंसा को खत्म करेंगे. घोष ने राज्यपाल के बयान को अधिक तवज्जो नहीं दी और कहा कि यह व्यापक पैमाने पर दुनिया के संदर्भ में दिया गया है. उन्होंने दावा किया, ‘‘राज्यपाल ने जो कहा वह पूरी दुनिया के संदर्भ में है, इसमें गाजा में हुई हिंसा भी शामिल है. इसकी किसी अन्य तरीके से व्याख्या नहीं की जानी चाहिए.

Also Read: गृह मंत्रालय देशद्रोह कानून के प्रावधान हटाने के नाम पर मनमाने कदम उठाने जा रहा है : ममता बनर्जी
कुणाल घोष द्वारा आयोजित पूजा में राज्यपाल का जाना काफी खास

उन्होंने कहा कि यदि राज्यपाल भाजपा के हित में काम करते दिखे, तो टीएमसी विरोध-प्रदर्शन करना जारी रखेगी. सरकारी विश्वविद्यालयों के कामकाज जैसे विभिन्न मुद्दों पर राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ और राजभवन के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर तनाव के बीच घोष द्वारा आयोजित पूजा में राज्यपाल का जाना काफी मायने रखता है.गौरतलब है कि राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच टकराव लंबे समय से चला आ रहा है. फिलहाल राज्यपाल का दुर्गापूजा में शामिल होना काफी खास माना जा रहा है.

Also Read: राहुल, मल्लिकार्जुन व शरद पवार ने ममता से की फोन पर चर्चा, 4 नवंबर को नागपुर में हो सकती है I-N-D-I-A की बैठक

Next Article

Exit mobile version