Loading election data...

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पाकुड़ में ग्रामीणों से किया संवाद, आम लोगों से महामहिम के मुलाकात की देखें Photos

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा प्रखंड के डुमरचीर में ग्रामीणों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने हर वर्ग के लोगों से मुलाकात की. कभी बच्चे को गोद में लिए नजर आए, तो कभी ग्रीमीणों के कंधे पर हाथ रखकर तस्वीरें खिंचाई.

By Jaya Bharti | June 23, 2023 3:17 PM
undefined
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पाकुड़ में ग्रामीणों से किया संवाद, आम लोगों से महामहिम के मुलाकात की देखें photos 9

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा प्रखंड के डुमरचीर में ग्रामीणों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को सुगमता से पहुंचाना और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाना है.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पाकुड़ में ग्रामीणों से किया संवाद, आम लोगों से महामहिम के मुलाकात की देखें photos 10

महामहिम राज्यपाल लोगों से सामने से मिले, उनसे हाथ भी मिलाया. संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि केंद सरकार नल-जल योजना के तहत प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल सुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध है. अभी तक 37% परिवारों को इस योजना से आच्छादित किया जा चुका है, शेष बचे 67% परिवार को आच्छादित किया जाएगा. सरकार द्वारा शुद्ध पेयजल सुलभ कराने के साथ-साथ आवास, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की समुचित व्यवस्था के लिए भी निरंतर कार्य किया जा रहा है.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पाकुड़ में ग्रामीणों से किया संवाद, आम लोगों से महामहिम के मुलाकात की देखें photos 11

महामहिम ने कहा कि वे कई कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं अन्य विद्यालयों का भ्रमण कर चुके हैं. उन्होंने वहां स्मार्ट क्लास, VR लैब, लाइब्रेरी, ओपेन जिम इत्यादि को देखा है. वहां के छात्राओं से संवाद भी किया है. संवाद करने से उन्हें खुशी मिली है कि वे पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं. अपना लक्ष्य भी निर्धारित कर रही हैं. राज्यपाल ने वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने बच्चों को निश्चित रूप से शिक्षा दें.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पाकुड़ में ग्रामीणों से किया संवाद, आम लोगों से महामहिम के मुलाकात की देखें photos 12

राज्यपाल महोदय ने यहां के लोगों के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक समृद्धि की कामना की. उन्होंने परिसंपत्तियों का वितरण भी किया और आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यों का अवलोकन किया.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पाकुड़ में ग्रामीणों से किया संवाद, आम लोगों से महामहिम के मुलाकात की देखें photos 13

पाकुड़ दौरा के दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज जिला के लिट्टीपाड़ा प्रखंड भी गए. वहां विशिष्ट जनजाति सखी मंडल द्वारा संचालित ‘गुतू गलांग कल्याण ट्रस्ट’ का अवलोकन किया और उनके कार्यों की सराहना की.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पाकुड़ में ग्रामीणों से किया संवाद, आम लोगों से महामहिम के मुलाकात की देखें photos 14

बता दें कि महामहिम राज्यपाल राधाकृष्णन हर वर्ग के लोगों से मिले रहे है. लिट्टीपाड़ा प्रखंड में भी उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की. उनके कंधे पर हाथ रखकर फोटो भी खिंचवाई.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पाकुड़ में ग्रामीणों से किया संवाद, आम लोगों से महामहिम के मुलाकात की देखें photos 15

लिट्टीपाड़ा प्रखंड विशिष्ट जनजाति सखी मंडल द्वारा संचालित ‘गुतू गलांग कल्याण ट्रस्ट’ का अवलोकन करते हुए राज्यपाल ने देखा कि वहां कैसे काम हो रहा है.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पाकुड़ में ग्रामीणों से किया संवाद, आम लोगों से महामहिम के मुलाकात की देखें photos 16

‘गुतू गलांग कल्याण ट्रस्ट’ द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को भी राज्यपाल ने देखा और उनके कामों की सराहना भी की.

Next Article

Exit mobile version