पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, बोले- सफलता के लिए समय के महत्व को जानें बच्चे
पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सफलता के लिए बच्चों को समय के महत्व को जरूरी बताया. साथ ही कहा कि प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलने-जुलने का अवसर मिलना चाहिए.
बहरागोड़ा (पूर्वी सिंहभूम), राकेश सिंह : पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा स्थित तारापद षाड़ंगी डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए. झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को संबलपुरी शॉल ओढ़ाकर मोमेंटो प्रदान कर तथा शिवलिंग एवं नंदी देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सीमा पर राज्य की सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र बहरागोड़ा में टीपीएस डीएवी स्कूल शिक्षा का अलख जगा रही है.
टाइम मैनेजमेंट को जानें बच्चे
बच्चों को संबोधित करते हुए राज्यपाल महोदय ने समय के प्रति ईमानदार होने की सलाह दी. सफलता के लिए समय के महत्व को समझना अत्यंत आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में समय को ध्यान में रखते हुए रूटिन के मुताबिक सभी कम करनी चाहिए. मोबाइल के इस्तेमाल एक सीमा तक ही तथा सोच-समझकर की जानी चाहिए. कहा कि जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व है. किसी परिवार का समृद्ध होना उसे परिवार की शिक्षा की स्थिति पर ही निर्भर करता है. जिसके माध्यम से बच्चे विश्व में सितारा बनकर चमक सकेंगे.
Also Read: …मुख्यमंत्री जी जरा इधर भी दीजिए ध्यान, गिरिडीह के इन ग्रामीण सड़कों का देखें हाल, लोग हैं परेशान
भाषा ज्ञान पर जोर देने की कोशिश
भाषा ज्ञान पर जोर देते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि अधिक से अधिक भाषा को जानना, सीखना और समझना बेहतर होगा. अंग्रेजी भाषा के बारे में उन्होंने कहा कि यह हमारे देश को दूसरे देशों से जोड़ने के लिए बेहद जरूरी भाषा है. अनुशासन एवं अच्छी आदतों का होना भी काफी जरूरी है. अनुशासन हमें बहुत कुछ देती है. बच्चों को अनुशासित रहने के लिए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक का उदाहरण प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैकाले की शिक्षा पद्धति को बदलकर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को धरातल पर लाया है जो काबिले तारीफ है. जीवन के भाग दौड़ में तनाव से दूर रहते हुए खुश रहने का प्रयास करें. जितना है उतने में संतुष्ट रहें. तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें.
प्राइवेट बच्चों के साथ सरकारी बच्चों को मिलने-जुलने का मिले मौका
स्कूल प्रबंधन समिति से आग्रह करते हुए राज्यपाल महोदय ने कहा कि डीएवी स्कूल के बच्चों को सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ मिलने-जुलने का भी अवसर प्रदान करें, ताकि खुद सफल होने के साथ-साथ हम-दूसरों को भी सफलता के मार्ग पर ले जाने में सहयोगी बन सके. मंच से राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साबित कर दिया कि जहां चाह वहीं राह. उन्होंने पूरी दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने विद्यालय के मैट्रिक एवं इंटर टॉपरों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. इस मौके पर बिष्टुपुर डीएवी स्कूल की प्राचार्या प्रज्ञा सिंह, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षड़ंगी, बिनी षाड़ंगी, एसएसपी प्रभात कुमार, डीडीसी मनीष कुमार, ओपी मिश्रा आदि उपस्थित थे.
बच्चों को बेहतर भविष्य प्रदान कर रही है डीएवी स्कूल : डॉ दिनेश षाड़ंगी
वहीं, राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षड़ंगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को बहरागोड़ा की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि टीपीएस डीएवी स्कूल बहरागोड़ा क्षेत्र के बच्चों को बेहतर भविष्य प्रदान कर रही है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल के प्रति आभार प्रकट किया.
देशभर में परचम लहरा रहे हैं डीएवी स्कूल के बच्चे : बिनी षाड़ंगी
विद्यालय की संस्थापक सदस्य बिनी षाड़ंगी ने कहा कि टीपीएस डीएवी स्कूल इस क्षेत्र के शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित संस्था बन गई है. यहां के बच्चों में अनुशासन, समर्पण, दायित्व एवं समय के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई पड़ती है. कोरोना कल में शिक्षा से पिछड़े हुए छात्रों को हाल के दिनों में बेहतर शिक्षा प्रदान कर शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने का काम स्कूल ने किया है. उन्होंने कहा कि डीएवी स्कूल के बच्चे देशभर में अपना परचम लहरा रहे हैं.