18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गिरिडीह में लघु पंचकल्याणक कार्यक्रम में होंगे शामिल, स्मार्ट क्लास का करेंगे उद्घाटन

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राज्यपाल मधुबन के सिंहपुर में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित बंबू क्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर के अलावा सिंहपुर स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय व पीरटांड़ के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करेंगे.

गिरिडीह: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गुरुवार शाम 7.45 बजे गिरिडीह पहुंचे. वह गिरिडीह परिसदन में रात्रि विश्राम करेंगे. राज्यपाल शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह सुबह आठ बजे गिरिडीह परिसदन से मधुबन स्थित तमिलनाडु जैन भवन के लिए प्रस्थान करेंगे. चंद्रप्रभु ट्रस्ट द्वारा आयोजित लघु पंचकल्याणक कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके बाद वे बोकारो के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चपरी में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करेंगे. गिरिडीह आगमन पर वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीपी राधाकृष्णन मधुबन के सिंहपुर में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित बंबू क्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर के अलावा सिंहपुर स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय व पीरटांड़ स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करेंगे. इसी क्रम में परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे. भूमि संरक्षण विभाग द्वारा पंप सेट, परकोलेशन टैंक, तालाब, डीप बोरिंग और पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया जायेगा. जेएसएलपीएस द्वारा लाभुकों के बीच आजीविका पशु सखी किट का वितरण कराया जायेगा.

Also Read: जमीन घोटाला: रांची के पूर्व डीसी छवि को लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने किया अरेस्ट, स्वास्थ्य सामान्य

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को बोकारो के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चपरी में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करेंगे. वह छात्र-छात्राओं से शिक्षा पर सीधा संवाद भी करेंगे. चपरी के सीसीएल गेस्ट हाउस में वह भोजन व विश्राम करेंगे. वहां से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे. ये जानकारी नावाडीह सीओ एके सिन्हा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें