राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आखिरकार दे दी मंजूरी , सोमवार से शुरू हो रहा है विधानसभा सत्र

राज्यपाल सोमवार से सत्र शुरू करने पर सहमत हुए तो विभिन्न विभागों के सचिव इस बात पर गौर कर रहे हैं कि नई कैबिनेट की बैठक नवान्न से वापस विधानसभा में लाई जाती है या नहीं.

By Shinki Singh | July 22, 2023 3:11 PM

पश्चिम बंगाल में नवान्न और राजभवन के बीच में आखिरकार तनाव खत्म हो गया. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने विधानसभा के नये सत्र के लिए सहमति दे दी है. परिषद कार्यालय से मिली खबर के अनुसार राज्य विधानसभा सत्र सोमवार 24 जुलाई से शुरू हो रहा है. विधानसभा मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने शुक्रवार दोपहर राज्यपाल से फोन पर बात की. नवान्न सूत्रों के मुताबिक फोन पर हुई लंबी बातचीत में दोनों दल सोमवार से विधानसभा शुरू करने पर सहमत हुए. इसके बाद सत्र शुरू करने के लिए परिषद कार्यालय से भेजी गयी फाइल पर राज्यपाल ने सहमति जतायी. हालांकि आज छुट्टी है. लेकिन सोमवार से विधानसभा सत्र की शुरुआत की तैयारी आज से ही शुरू हो गई है.

विधानसभा सत्र से जुड़े मामलों पर स्पीकर के साथ हुई बैठक 

शनिवार को विधानसभा में मानसून सत्र से जुड़े मामलों पर स्पीकर बिमान बनर्जी और विधानसभा मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने बैठक की. सत्र की शुरुआत करते हुए मंत्री शोभनदेव ने कहा कि शुक्रवार को मानसून सत्र को लेकर राज्यपाल से मेरी लंबी बातचीत हुई.उनसे चर्चा के बाद 24 जुलाई से मानसून सत्र शुरू हो रहा है. हालांकि, बुधवार को राज्यपाल बोस को राजभवन में फाइल भेजकर सत्र शुरू करने की अनुमति मांगी गई थी, जिस पर सहमति जताने के बजाय राज्यपाल बोस ने हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया था .

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, मनरेगा के तर्ज पर ‘खेला हाेबे’ योजना की होगी शुरुआत
दोबारा होगी कैबिनेट की बैठक

विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, यह मानते हुए कैबिनेट बैठक की अधिसूचना पिछले बुधवार को जारी की गयी थी. अधिसूचना में बताया गया था कि राज्य कैबिनेट की बैठक सोमवार 24 जुलाई को विधानसभा में होगी. पंचायत चुनाव के कारण पिछले एक माह से कैबिनेट की बैठक नहीं हुई है. इसलिए बताया गया था कि सोमवार को दोबारा कैबिनेट की बैठक होगी.

Also Read: West Bengal Breaking News : ममता जी की सरकार में हिंसा और ज्यादा बढ़ गई, बोले सुकांत मजूमदार
नवान्न  या विधानसभा में होगी बैठक संशय बरकरार

गौरतलब है कि राजभवन द्वारा सत्र उद्घाटन की फाइल को मंजूरी नहीं दिये जाने के कारण बुधवार की रात कैबिनेट बैठक को लेकर एक और अधिसूचना जारी की गयी थी . उस अधिसूचना में कहा गया था कि कैबिनेट बैठक सोमवार 24 जुलाई को विधानसभा के बजाय नवान्न में होगी. लेकिन शनिवार को जब राज्यपाल सोमवार से सत्र शुरू करने पर सहमत हुए तो विभिन्न विभागों के सचिव इस बात पर गौर कर रहे हैं कि नई कैबिनेट की बैठक नवान्न से वापस विधानसभा में लाई जाती है या नहीं.

Also Read: ममता ने पीएम मोदी पर बोला हमला, मणिपुर की घटना से आपका दिल अब भी नहीं रोया

Next Article

Exit mobile version