West Bengal : राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने चार पूजा पंडालों को दुर्गा रत्न पुरस्कार से किया सम्मानित

सबसे उत्कृष्ट दुर्गा पूजा पंडाल को सम्मानित करने के लिए राज्यपाल सीवी आनंद बोस की ओर से शुरू किए गए 'दुर्गा रत्न' पुरस्कार लोगों के बीच का आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. लोगों की पसंद के आधार पर राज्य के चार पंडालों को इन पुरस्कारों के लिए चुना गया है.

By Shinki Singh | October 25, 2023 3:49 PM
an image

पश्चिम बंगाल में चार दुर्गा पूजा पंडाल को राज्यपाल के ‘दुर्गा रत्न’ पुरस्कार से नवाजा गया है.राजभवन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन पूजा पंडालों को सम्मानित किया गया है, उनमें कल्याणी आईटीआई दुर्गा पूजा पंडाल, टाला प्रत्तोय दुर्गा पूजा पंडाल और बारानगर तथा नेताजी कॉलोनी स्थित बंधुदल स्पोर्टिंग क्लब पूजा पंडाल शामिल हैं.अधिकारी के मुताबिक, टाला प्रत्तोय दुर्गा पूजा पंडाल को ‘रंग और रोशनी के रचनात्मक इस्तेमाल’, जबकि कल्याणी आईटीआई दुर्गा पूजा पंडाल ‘भव्य और दिलकश सजावट’ के लिए राज्यपाल के ‘दुर्गा रत्न’ पुरस्कार से नवाजा गया.


पूजा पंडालों को दिया गया पांच लाख रुपये की इनाम

उन्होंने बताया कि बंधुदल स्पोर्टिंग क्लब के बारानगर स्थित पंडाल को ‘पर्यावरण चेतना’, जबकि नेताजी कॉलोनी स्थित पंडाल को ‘अभिनव विषय’ के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अधिकारी के अनुसार, ‘दुर्गा रत्न’ पुरस्कार के तहत चारों विजेता पांच लाख रुपये की इनामी राशि साझा करेंगे. उन्हें एक प्रशस्ति पत्र और एक पट्टिका भी भेंट की जाएगी. राज भवन के एक अधिकारी ने बताया, ‘सबसे उत्कृष्ट दुर्गा पूजा पंडाल को सम्मानित करने के लिए राज्यपाल सीवी आनंद बोस की ओर से शुरू किए गए ‘दुर्गा रत्न’ पुरस्कार लोगों के बीच का आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. लोगों की पसंद के आधार पर राज्य के चार पंडालों को इन पुरस्कारों के लिए चुना गया है.

Also Read: Photos : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों के लिये दुर्गापूजा के दौरान खाने का खास मेन्यू
पूरे देश के किसी भी राज्य के कलाकारों को यह सम्मान देंगे राज्यपाल

पूरे देश के किसी भी राज्य के कलाकारों को यह सम्मान मिल सकता है. शिक्षा, साहित्य, विज्ञान से लेकर अनुसंधान, सूचना प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा, वाणिज्य, चिकित्सा, किसी भी प्रकार के उद्योग और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां इस पुरस्कार के लिए नामांकित की जा सकती हैं. फिलहाल राज्यपाल ने बंगाल के बेस्ट पूजा पंडालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.

Also Read: राहुल, मल्लिकार्जुन व शरद पवार ने ममता से की फोन पर चर्चा, 4 नवंबर को नागपुर में हो सकती है I-N-D-I-A की बैठक

Exit mobile version