Gold medal: राज्यपाल ने हिमांशु को गोल्ड मेडल से नवाजा, पटना यूनिवर्सिटी टॉपर होकर जिले का नाम किया रोशन
Gold medal: जिले के कटोरिया प्रखंड के होनहार और मेधावी छात्र हिमांशु शेखर को राज्यपाल फागू चौहान ने गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया है.
Gold medal: जिले के कटोरिया प्रखंड के होनहार और मेधावी छात्र हिमांशु शेखर को राज्यपाल फागू चौहान ने गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया है. अपनी कठिन मेहनत और लगन की बदौलत राजधानी पटना में सफलता का परचम लहराकर हिमांशु ने अपने घर, परिवार व समाज के साथ-साथ पूरे प्रखंड व जिला का नाम रोशन किया है.
Also Read: Madhepura: झांसा देकर लड़की का कराया विवाह, सातवीं पत्नी होने की मिली जानकारी तो जान से मारने की कोशिश की
कटोरिया की हड़हार पंचायत के सिमरखूंट गांव का निवासी है हिमांशु
पटना स्थित एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल फागू चौहान व शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से गोल्ड मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर हिमांशु को पुरस्कृत व प्रोत्साहित किया. कटोरिया प्रखंड की हड़हार पंचायत अंतर्गत सिमरखूंट गांव निवासी मनोज पांडेय व रूबी देवी के पुत्र हिमांशु शेखर ने एमए हिस्ट्री में 72 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
Also Read: Khagaria: बाढ़ पीड़ितों के लिए रखा गया 62 हजार क्विंटल खाद्यान्न, 61 प्रकार की दवाओं की हुई व्यवस्था
प्रोफेसर बनना चाहता है हिमांशु शेखर
होनहार और मेधावी छात्र हिमांशु शेखर वर्ष 2018-20 सत्र में एमए हिस्ट्री में पटना यूनिवर्सिटी टॉपर घोषित हुआ था. छात्र हिमांशु शेखर का लक्ष्य प्रोफेसर बनने का है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े पापा कमलाकांत पांडेय, शिक्षक प्रो सतीश पटेल और प्रो धनंजय कुमार सिंह को दिया है.
Also Read: Banka: चौदह वर्षों से प्रत्येक सोमवार को कांवर लेकर बाबाधाम पहुंचती है नीलम बम, …जानें क्यों?
बधाई देनेवालों का लगा तांता
इधर, राज्यपाल व शिक्षा मंत्री के हाथों गोल्ड मेडल से सम्मानित होनेवाले छात्र हिमांशु शेखर को बधाइयों का तांता लग गया है. बांका सांसद गिरिधारी यादव व कटोरिया विधायक डॉ निक्की हैंब्रम ने हिमांशु को बधाई व शुभकामनाएं दी है. क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों व शुभचिंतकों ने भी उसे बधाई देते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना भी की है.
दीपक चौधरी