पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राहुल गांधी ने सोमेन मित्रा के निधन पर जताया शोक
West Bengal News, Kolkata News, Soumen Mitra Death, Jagdeep Dhankhar, Mamata Banerjee, Rahul Gandhi: कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा के निधन पर शोक जताया है. सोमेन मित्रा (78) का बुधवार देर रात शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया. धनखड़ ने कहा कि राज्य का संवैधानिक प्रमुख होने के नाते उन्हें कई मौकों पर मित्रा की ज्ञानपूर्ण सलाह से काफी लाभ मिला.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा के निधन पर शोक जताया है. सोमेन मित्रा (78) का बुधवार देर रात शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया. धनखड़ ने कहा कि राज्य का संवैधानिक प्रमुख होने के नाते उन्हें कई मौकों पर मित्रा की ज्ञानपूर्ण सलाह से काफी लाभ मिला.
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1288665539536015361
राज्यपाल ने एक संदेश में कहा, ‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोमेन मित्रा के निधन से दुखी हूं. संवैधानिक प्रमुख होने के नाते कई मौकों पर उनकी ज्ञानपूर्ण सलाह से काफी लाभ मिला.’ धनखड़ ने सोशल मीडिया पर लिखे संदेश में कहा, ‘बंगाल सार्वजनिक जीवन में उनके उल्लेखनीय योगदान को हमेशा याद रखेगा.’
Saddened to hear about the passing away of veteran leader, former MP and @INCWestBengal president Somen Mitra. My deepest condolences to his family, followers and well-wishers.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 30, 2020
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें मित्रा के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. ममता बनर्जी ने एक संदेश में कहा, ‘वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सोमेन मित्रा के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ.’ उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘उनके परिवार, समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.’
Also Read: पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा का निधन
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमेन मित्रा के निधन पर दुख जताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि मित्रा को स्नेह और सम्मान के साथ याद किया जायेगा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस मुश्किल समय में सोमेन मित्रा के परिवार और मित्रों के प्रति मेरा पूरा स्नेह और सहयोग है. हम उन्हें स्नेह और सम्मान के साथ याद करेंगे.’
All my love and support to family and friends of Somen Mitra at this difficult time. We will remember him with love, fondness and respect. pic.twitter.com/k1muPvycgT
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 30, 2020
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मित्रा का बुधवार देर रात शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया. मित्रा जिस निजी अस्पताल में भर्ती थे, उससे जुड़े सूत्रों ने बताया कि हृदय और उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हुआ.
Posted by : Mithilesh Jha