Loading election data...

नंदीग्राम यात्रा के बाद बोले राज्यपाल धनखड़- ‘डर के साए में आम जनता, CM ममता को फिक्र नहीं’

Governor Jagdeep Dhankhar Nandigram Visit: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार की सुबह एक के बाद एक कई ट्वीट किए. इनमें पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद जारी हिंसा को लेकर नाराजगी दिखी. सीएम ममता बनर्जी की कार्यशैली पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने तीखी टिप्पणी भी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2021 10:14 AM

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार की सुबह एक के बाद एक कई ट्वीट किए. इनमें पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद जारी हिंसा को लेकर नाराजगी दिखी. सीएम ममता बनर्जी की कार्यशैली पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने तीखी टिप्पणी भी की. उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता को भरोसा भी दिया कि भारतीय संविधान से मिले अधिकार को सुरक्षित किया जाएगा. राज्यपाल के ट्वीट नंदीग्राम यात्रा के बाद आई है. शनिवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नंदीग्राम की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल चुनाव रिजल्ट के बाद हो रही हिंसा के प्रभावितों से मुलाकात करके उनका हालचाल जाना था. इसके बाद राज्यपाल ने कई ट्वीट किए.

Also Read: बंगाल बारूद के ढेर पर, मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए, नंदीग्राम में बोले राज्यपाल जगदीप धनखड़

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक ट्वीट में लिखा- ममता बनर्जी के राज्य में चुनाव रिजल्ट के बाद हिंसा की घटनाएं कल्पना से परे हैं. पश्चिम बंगाल की जनता पुलिस से डरी हुई है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आम जनता रहम की भीख मांग रही है. मैं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से अपील करता हूं जनता के दुख, डर और मुश्किलों को खत्म करने की दिशा में कदम उठाएं.

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1393745626110709763

एक अन्य ट्वीट में जगदीप धनखड़ ने लिखा- बहुत हो गया. सीएम ममता बनर्जी आपको जरूर हिंसा रोकने के लिए कदम उठाना होगा. इसके अलावा आपके पास कोई विकल्प नहीं है. हिंसा करने वालों की पहचान की जाएगी. आरोपियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचाया जाएगा. हिंसा पीड़ितों को राहत भी दी जाएगी और काम में लापरवाही बरतने वालों को जवाब भी देना होगा.

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1393748809432240131

नंदीग्राम यात्रा से जुड़े एक अन्य ट्वीट में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चुनाव रिजल्ट के बाद जारी हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि नंदीग्राम की जनता डर के साए में जीने को मजबूर है. उन्हें टीएमसी के खिलाफ वोट डालने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. हिंसा प्रभावितों का लोकतंत्र और कानून पर से विश्वास उठता जा रहा है.

Also Read: नंदीग्राम में पीड़ितों से मिलकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ इमोशनल, ममता बनर्जी को हिंसा रोकने की नसीहत
हिंसा पीड़ितों से मुलाकात कर रहे राज्यपाल

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद हुई हिंसा के पीड़ितों से राज्यपाल जगदीप धनखड़ मुलाकात कर रहे हैं. इसी के तहत राज्यपाल ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम का दौरा करके पीड़ितों से मुलाकात की थी. इसके पहले शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से पलायन करके असम के राहत शिविरों में रह रहे हिंसा पीड़ितों से भी राज्यपाल जगदीप धनखड़ मिल चुके हैं. उन्होंने असम के रनपगली और श्रीरामपुर राहत शिविरों का दौरा किया था. वहीं, कूच बिहार जिले के शीतलकुची समेत दूसरे इलाकों में भी राज्यपाल ने लोगों से बातचीत की थी.

Next Article

Exit mobile version