कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ राजभवन और राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार के बीच जारी रस्साकसी के बीच शुक्रवार (6 मार्च, 2020) को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे. सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल अपनी पहल पर हो रही बैठक में शाह के साथ कानून-व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.
राजभवन के एक बयान में कहा गया कि राज्यपाल को केंद्रीय गृह मंत्री के साथ इस बैठक में राज्य के शासन के संबंध में प्रासंगिक और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा. राज्यपाल के रूप में पद संभालने के बाद धनखड़ की शाह से यह पहली मुलाकात होगी. धनखड़ राज्य में ‘कानून व्यवस्था की खराब होती स्थिति’ को लेकर बार-बार चिंता जताते रहे हैं.
राज्यपाल श्री धनखड़ ने हिंसा मुक्त निकाय चुनाव का आह्वान किया है. तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व ने मुलाकात पर टिप्पणी से इन्कार कर दिया, लेकिन कहा कि जो लोग राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जा रहे हैं, उन्हें पहले दिल्ली पर ध्यान देना चाहिए, जहां सांप्रदायिक दंगों में 42 लोग मारे गये हैं.