राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे रजरप्पा, मां छिन्नमस्तिके देवी से झारखंड के विकास व खुशहाली के लिए मांगी दुआ
jharkhand news: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस परिवार संग मां छिन्नमस्तिके के दरबार पहुंचे. पूजा-अर्चना के बाद राज्य के विकास के साथ-साथ सुख-समृद्धि की कामना की. राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन चुस्त मुस्तैद दिखी.
Jharkhad news: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस सपरिवार बुधवार दोपहर में रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां छिन्नमस्तिके देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की. साथ ही नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल श्री बैस ने कहा कि माता से झारखंड के विकास व खुशहाली की कामना की है.
विकास, सुख व समृद्धि की कामनाराज्यपाल श्री बैस ने कहा कि झारखंड आये छह माह हो गये, लेकिन गुप्त नवरात्र के आखिरी दिन मां छिन्नमस्तिके के दरबार में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. कहा कि शक्ति के सहारे ही देश और धर्म चलता है. देश में कहीं भी कोई देवी की मंदिर जाये, तो माता जमीन में नहीं पर्वत में विराजमान रहती हैं. मां की पूजा करने से नयी ऊर्जा मिलती है. हमारे यहां माता को सर्वोच्च स्थान दिया गया है. कहा कि संकट के समय सभी व्यक्ति माता और भगवान को याद करते है, तो उनका संकट दूर होता है. उन्होंने कहा कि मां छिन्नमस्तिके देवी से मैंने राज्य के विकास, सुख, समृद्धि व खुशहाली के लिए कामना किया हूं.
राज्यपाल रमेश बैस के रजरप्पा पहुंचने पर मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा, अजय पंडा, असीम पंडा, लोकेश पंडा, रंजीत पंडा, सुजीत पंडा, सुबोध पंडा, पोपेश पंडा सिहित कई पुजारियों ने मां छिन्नमस्तिके मंदिर की प्रतीक चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया.
राज्यपाल रमेश बैस बुधवार दोपहर लगभग 2:45 में सड़क मार्ग से रजरप्पा मंदिर पहुंचे. जहां एसपी प्रभात कुमार, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. तत्पश्चात राज्यपाल को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों के साथ मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद राज्यपाल सपरिवार प्रशासनिक भवन पहुंचे. जहां भोजन करने के पश्चात शाम लगभग 4:55 में रांची के लिए रवाना हो गये.
सुरक्षा का था पुख्ता इंतजामराज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम किया गया था. भुचुंगडीह से लेकर रजरप्पा मंदिर तक चपे-चपे पर पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था. सुरक्षा व्यवस्था में एसडीओ जावेद हुसैन, डीटीओ सौरभ कुमार, एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, चितरपुर बीडीओ उदय कुमार, गोला बीडीओ संतोष कुमार, दुलमी बीडीओ रवींद्र महतो, सीओ तृप्ति विजया कुजूर, रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार, रजरप्पा, रामगढ़.