24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: अवैध कोयला खनन पर धनबाद में क्या बोले झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि खनन से जुड़े आप सभी पेशेवर लोगों के बीच आकर प्रसन्नता हो रही है. इंडियन माइन मैनेजर्स एसोसिएशन देश में खनन उद्योग की वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है. संगठन ने भारत में खनन उद्योग को प्रभावित करने वाली नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Jharkhand News: धनबाद में इंडियन माइन मैनेजर्स एसोसिएशन की स्थापना के 100 वर्ष और बीसीसीएल की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर ‘खनन उद्योग : चुनौतियां और अवसर’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि कोयला खनन उद्योग में कार्य कर रहे कर्मियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. खनन एक जोखिम भरा पेशा है और काम के दौरान कर्मी सुरक्षित रहें, यह भी सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने कहा कि अवैध कोयला खनन पर रोक के लिए अधिकारी सख्ती बरतें. जिला प्रशासन भी कड़े कदम उठाए.

खनन उद्योग के विकास को दे रहा बढ़ावा

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि खनन से जुड़े आप सभी पेशेवर लोगों के बीच आकर प्रसन्नता हो रही है. इंडियन माइन मैनेजर्स एसोसिएशन देश में खनन उद्योग की वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है. संगठन ने भारत में खनन उद्योग को प्रभावित करने वाली नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उम्मीद करते हैं कि आने वाले अनेक वर्षों तक यह संगठन खनन उद्योग और समुदाय की सेवा करता रहेगा. श्री बैस ने कहा कि अवैध कोयला खनन पर रोक लगाएं और इस दिशा में अधिकारी सख्त कदम उठाएं.

देश के विकास में योगदान दे रही बीसीसीएल

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि बीसीसीएल ने 2022 में अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं. यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और उन सभी लोगों की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतिफल है, जिन्होंने वर्षों से इस कंपनी से जुड़कर अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी पालन किया. पिछले 50 वर्षों से भारतीय कोयला खनन उद्योग में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है और यह कंपनी देश के विकास में निरंतर योगदान दे रही है. खनन समुदाय को एक साथ लाने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और खदान प्रबंधकों तथा खनन पेशेवरों को अपने विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए इंडियन माइन मैनेजर्स एसोसिएशन और बीसीसीएल द्वारा यह पहल सराहनीय है. धनबाद कोयला खनन के क्षेत्र में पूरे देश में प्रसिद्ध है. अटल बिहारी वाजपेयी की नेतृत्व वाली सरकार में मुझे खान मंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला. अभी कुछ माह पूर्व मैं पूर्वी सिंहभूम स्थित यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भी गया और वहां की भूमिगत खदान में जाकर वहां की गतिविधियों को देखा.

Also Read: Jharkhand News: एजुकेशन से जुड़ेगा झारखंड का हर बच्चा, हेमंत सोरेन सरकार कर रही ये पहल

सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि खनन के क्षेत्र में सुरक्षा पर बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है. खनन एक जोखिम भरा पेशा है और काम के दौरान कर्मी सुरक्षित रहें, यह भी सुनिश्चित करना होगा. खनन कार्यों की दक्षता और उत्पादकता में सुधार करने की दिशा में काम करना होगा. आए दिन इस क्षेत्र में कोयले का अवैध खनन एवं चोरी होने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित होती हैं. देश एवं प्रदेश के इससे राजस्व की हानि तो होती ही है, इसकी चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर की जाती है. इस भाग में कोल माफिया काफी सक्रिय हैं. इस पर हम रोक क्यों नहीं लगा सकते, यह मेरी समझ के बाहर है. खनन कंपनियों को सामाजिक दायित्वों के तहत शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में भी ध्यान देने की जरूरत है.

Also Read: झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का व पत्नी मेनन एक्का की सजा बरकरार, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें