झारखंड : हजारीबाग में स्पेशल ब्रांच के एक जवान को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
हजारीबाग में राज्यपाल के एक कार्यक्रम से पहले स्पेशल ब्रांच के एक जवान से मिसफायरिंग से एक अन्य जवान बाल गोविंद के बाएं पैर में गोली लगी. आनन-फानन में उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
Jharkhand News: हजारीबाग में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के आने से पहले एक जवान बाल-बाल बचा. राज्यपाल महोदय के कार्यक्रम शुरू होने से पहले सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे स्पेशल ब्रांच के एक जवान से मिसफायरिंग हुई. इससे स्पेशल ब्रांच के एक अन्य जवान बाल गोविंद घायल हो गया. बाल गोविंद के बाएं पैर में गोली लगी. गोली लगते ही जवान गिर गया. आनान-फानन में उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली को बाहर निकाला. फिलहाल, जवान की हालत खतरे से बाहर है.
क्या है मामला
बताया गया कि गुरुवार को हजारीबाग के मेरु स्थित सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र में जवानों के पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए. यहां का कार्यक्रम खत्म होने के बाद हुटपा गांव की पंचायत भवन में एक कार्यक्रम में राज्यपाल महोदय को शिरकत करना था. इनके आने से पहले सुरक्षा का जायजा लेने स्पेशल ब्रांच की टीम यहां पहुंची. इसी बीच एक जवान के इंसास का लॉक खुलने और गलती से टिगर दब जाने से बगल में बैठे स्पेशल ब्रांच के एक अन्य जवान बाल गोविंद के बाएं पैर के नीचे गोली लग गयी. जिससे वो घायल हो गया. घायल जवान को तत्काल शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन कर गोली को पैर से बाहर निकाला. फिलहाल, जवान की स्थिति खतरे से बाहर है.
Also Read: झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम के ईचाहातु गांव में IED विस्फोट, CRPF जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची
बीएसएफ का रहा है गौरवशाली इतिहास
इससे पहले बीएसएफ मेरू कैंप, हजारीबाग में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का गौरवशाली इतिहास रहा है. इस पर हम सभी को गर्व है. कहा कि हमारे बहादुर जवान राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने के साथ आतंकवाद, तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों आदि पर नियंत्रण के लिए सदैव सचेष्ट रहते हैं एवं अथक परिश्रम करते हैं.