कोलकाताः पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच एक बार फिर ठन गयी है. बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात के बाद बंगाल के गवर्नर श्री धनखड़ ने कहा कि राज्य में लोकतंत्र अंतिम सांसें गिन रहा है. उन्होंने शुभेंदु अधिकारी और उनके साथ राजभवन पहुंचे विधायकों को आश्वस्त किया कि वह प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बहाली के लिए उचित कदम उठायेंगे.
बंगाल विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ 50 से अधिक विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिला. विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. विधायकों ने गवर्नर को बताया कि पुलिस का राजनीतिकरण हो चुका है और उनसे स्थित संभालने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की.
Also Read: बंगाल का एक और विभाजन! उत्तर बंगाल के इन जिलों को मिलाकर केंद्रशासित प्रदेश बनाने की चर्चा
राज्याल श्री धनखड़ ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विरोधी दल के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे राजभवन में मिला. इन लोगों ने ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा. विधायकों ने राज्यपाल को बताया कि ममता के राज में कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गयी है.
शुभेंदु अधिकारी ने दिन ही में ट्वीट करके जानकारी दे दी थी कि वह आज दोपहर बाद राजभवन जाकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे और बंगाल की गिरती कानून-व्यवस्था से उन्हें अवगत करायेंगे. उल्लेखनीय है कि बंगाल में लगातार राजनीतिक हिंसा जारी है. भाजपा का आरोप है कि बंगाल चुनाव 2021 के परिणाम घोषित होने के बाद से उसके कम से कम 37 कार्यकर्ताओं की तृणमूल समर्थित गुंडों ने हत्या कर दी है.
Also Read: शुभेंदु अधिकारी के दो करीबी को बंगाल पुलिस ने हल्दिया से किया गिरफ्तार, जानें क्यों कलकत्ता हाइकोर्ट पहुंचे नंदीग्राम के विधायक
इस अवसर पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि तोड़ना-जोड़ना तृणमूल कांग्रेस की गंदी राजनीति का हिस्सा है. वे 10 साल से यह सब करते रहे हैं, लेकिन किसी ने इसका विरोध नहीं किया. लेकिन, अब इन गलत चीजों का विरोध हो रहा है. दलबदल कानून के तहत अब कार्रवाई की जायेगी.
'Todna-Jodna' is part of TMC's dirty politics. They have been doing this for the past 10 years & nobody opposed it. But it is being opposed now & action will be taken under anti-defection law: BJP leader & Leader of Opposition in State Assembly Suvendu Adhikari pic.twitter.com/s1Z2pcksU2
— ANI (@ANI) June 14, 2021
Posted By: Mithilesh Jha