Loading election data...

दिलीप कुमार की वजह से गोविंदा ने पाया स्टारडम… एक्‍टर ने खुद किया खुलासा

अभिनेता गोविंदा (Govinda) हिंदी सिनेमा में अपने कॉमेडी किरदारों और फिल्मों के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे. कॉमेडी फिल्मों ने ही गोविंदा को सुपरस्टारडम तक पहुंचाया था. गोविंदा इसका श्रेय सीधे तौर पर अभिनय सम्राट दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को देते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2021 2:47 PM

अभिनेता गोविंदा (Govinda) हिंदी सिनेमा में अपने कॉमेडी किरदारों और फिल्मों के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे. कॉमेडी फिल्मों ने ही गोविंदा को सुपरस्टारडम तक पहुंचाया था. गोविंदा इसका श्रेय सीधे तौर पर अभिनय सम्राट दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को देते हैं. प्रभात खबर के साथ अपने एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया कि यह फ़िल्म इज़्ज़तदार की शूटिंग के वक़्त की बात है. उस फिल्म में मेरे साथ दिलीप साहब भी थे. इज़्ज़तदार की शूटिंग के वक्त मैं बीमार हो गया था.बहुत स्ट्रेस महसूस होता था. एक शॉट देता था और थका हुआ सा महसूस करने लगता था.

उन्‍होंने आगे कहा, डायरेक्टर को डर के मारे कुछ बोल नहीं पा रहा था. मैं युवा एक्टर होकर थक जा रहा वहीं दिलीप साहब लगातार रिहर्सल कर रहे और सीन दे रहे हैं. मैंने ब्रेक में दिलीप साहब से अपनी परेशानी बयां की.

उन्होंने कहा कि तुम बहुत दिल लगाकर काम कर रहे हो. सीरियस फिल्मों से ब्रेक ले लो और कॉमेडी फिल्में करना शुरू कर दो इससे बाहर निकल जाओगे. उसके बाद मैंने कॉमेडी फिल्में करनी शुरू की. कुछ फिल्में कॉमेडी करने की सोची थी. वो सिलसिला ऐसा चल पड़ा कि लगातार दस पंद्रह साल तक एक के बाद एक कॉमेडी फिल्मों से जुड़ता चला गया. उसके बाद मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Also Read: इस वजह से ताउम्र पिता नहीं बन सके दिलीप कुमार, खुद बताया था उनकी विरासत कौन ले जायेगा आगे

गौरतलब है कि ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार अपनी ऑन स्क्रीन ट्रेजेडी किरदारों में इतना रच बस गए थे कि वे निजी जिंदगी में भी डिप्रेशन में चले गए. जिसके बाद एक डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने सीरियस फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और उस दौरान उन्होंने कॉमेडी फिल्म आज़ाद और रोमांटिक फिल्म कोहिनूर किया था.

Next Article

Exit mobile version