9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Govinda और Kajol की बनने वाली थी इस फिल्म में जोड़ी, जाने फोटोशूट के बाद क्यों बंद हो गई फिल्म

Govinda and Kajol were to be paired in the film Junglee: गोविंदा और काजोल की जोड़ी कभी साथ नजर नहीं आई, पर क्या आपको पता है, गोविंदा और काजोल को लेकर एक फिल्म शुरू हुई थी, पर फिल्म बनते बनते रह गई.

90 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री के बड़े से बड़े ए ग्रेड एक्टर के साथ काम किया है. आज के दौर में भी शाहरुख और काजोल की जोड़ी हिट जोड़ी मानी जाती है. 90 के दौर में ही गोविंदा नंबर वन का ताज पहने बैठे थे. कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, आंटी नंबर 1 जैसी फिल्में लोगों को काफी पसंद आ रही थी. गोविंदा अपनी कॉमेडी टाइमिंग के कारण लोगों को हंसाने में कामयाब होते थे. वहीं काजोल भी अपने चुलबुले रोल से लोगों को लुभाती थीं, पर गोविंदा और काजोल की जोड़ी कभी साथ नजर नहीं आई, पर क्या आपको पता है, गोविंदा और काजोल को लेकर एक फिल्म शुरू हुई थी, पर फिल्म बनते बनते रह गई.

https://www.instagram.com/p/COr08-qhehG/

इस फिल्म में साथ नजर आने वाले थे काजोल और गोविंदा

1995 में जब काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे रिलीज हुई, तो काजोल की फैन फॉलोविंग बढ़ गई. इधर गोविंदा के प्रशंसकों में भी बढ़ोत्तरी हो रही थी. गोविंदा और काजोल को लेकर निर्देशक राहुल रवैल ने एक फिल्म अनाउंस की थी, जिसका नाम था जंगली. इस फिल्म का फोटोशूट भी पूरा हो चुका था. फिल्म की कहानी गोविंदा की ज्यादातर फिल्मों को लिख चुके रुमी जाफरी लिख रहे थे, इसके अलावा इसका संगीत तैयार कर रहे थे कुली नंबर 1, राजा बाबू, हीरो नंबर 1 जैसी फिल्मों में संगीत दे चुके म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी आनंद मिलिंद, पर आगे चलकर इस फिल्म की शूटिंग किसी कारण से बन नहीं पाई.

काजोल की कजिन के साथ हिट थी गोविंदा की जोड़ी

काजोल की कजिन रानी मुखर्जी के साथ गोविंदा की जोड़ी काफी हिट थी, दोनों ने साथ में हद कर दी आपने, चलो इश्क लड़ाएं और प्यार दीवाना होता है जैसी फिल्में की. गोविंदा ने करिश्मा कपूर और रवीना टंडन कै साथ काफी हिट फिल्में दी है. खुद्दार, राजा बाबू, हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन, शिकारी जैसी फिल्मों में गोविंदा करिश्मा के साथ नजर आएं, वहीं दूल्हे राजा, आंटी नंबर वन, बड़े मियां छोटे मियां में वो रवीना के साथ दिखे थे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें