Union Budget 2023 से सरकार ने डीजल के निर्यात पर शुल्क में 6 रुपये 50 पैसे की कटौती की, एटीएफ पर भी छूट

एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) जैसी कंपनियों द्वारा उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर 2,100 रुपये प्रति टन से घटाकर 1,900 रुपये प्रति टन किया गया है.

By KumarVishwat Sen | January 17, 2023 5:39 PM

नई दिल्ली : केंद्रीय बजट 2023 संसद में पेश करने से पहले सरकार ने डीजल और विमान ईंधन (एटीएफ) के निर्यात पर शुल्क में कटौती करने का ऐलान किया है. समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने डीजल के निर्यात से होने वाले अप्रत्याशित लाभ पर शुल्क में 6.50 रुपये की कटौती की है. सरकार की ओर से इन दोनों आवश्यक ईंधन के शुल्क में कटौती का फैसला अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल के साथ डीजल और विमान ईंधन (एटीएफ) के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर में कटौती की है. यह आदेश 16 जनवरी को जारी किया गया.

17 जनवरी से नई दरें प्रभावी

एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) जैसी कंपनियों द्वारा उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर 2,100 रुपये प्रति टन से घटाकर 1,900 रुपये प्रति टन किया गया है. कच्चे तेल को रिफाइन कर पेट्रोल, डीजल और एटीएफ जैसे ईंधन में बदला जाता है. इसके अलावा सरकार ने डीजल के निर्यात पर कर 6.5 रुपये से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. एटीएफ के निर्यात पर कर को 4.5 से घटाकर 3.5 रुपये प्रति लीटर किया गया है. नई दरें 17 जनवरी से प्रभावी हैं.

जनवरी की शुरुआत में शुल्क की गई थी बढ़ोतरी

घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर सबसे पहले अप्रत्याशित लाभ कर जुलाई, 2022 में लगाया गया था. इस पर अप्रत्याशित लाभ कर की दर इस समय दूसरे सबसे निचले स्तर पर है. दिसंबर, 2022 के दूसरे पखवाड़े में घरेलू कच्चे तेल पर कर 1,700 रुपये प्रति टन था. इससे पहले, तीन जनवरी की पखवाड़ा समीक्षा में कर दरों में बढ़ोतरी की गई थी. उस समय वैश्विक स्तर पर कच्चा तेल मजबूत हुआ था. उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम नीचे आए हैं.

Also Read: ATF Fuel Price Hike: रिकॉर्ड ऊंचाई पर विमान ईंधन, एटीएफ कीमतों में 3.22 प्रतिशत की और बढ़ोतरी
1 जुलाई 2022 को भारत में पहली बार लगाया गया था शुल्क

भारत ने पहली बार अप्रत्याशित लाभ कर एक जुलाई 2022 को लगाया था. इस तरह भारत उन कुछ देशों में शामिल हो गया था, जो ऊर्जा कंपनियों के सामान्य से अधिक मुनाफे पर कर वसूलते हैं. उस समय पेट्रोल और एटीएफ पर छह रुपये प्रति लीटर (12 डॉलर प्रति बैरल) और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर (26 डॉलर प्रति बैरल) का निर्यात शुल्क लगाया गया था. इसके अलावा, घरेलू कच्चे तेल पर 23,250 रुपये प्रति टन (40 डॉलर प्रति बैरल) का अप्रत्याशित लाभ कर लगाया गया था. पहली समीक्षा में ही पेट्रोल पर निर्यात कर को समाप्त कर दिया गया था. पिछले दो सप्ताह की कच्चे तेल की औसत कीमत के आधार पर कर दरों की प्रत्येक पखवाड़े में समीक्षा की जाती है.

समाचार एजेंसी भाषा का इनपुट

Next Article

Exit mobile version