Grah Rashi parivartan 2021: फरवरी का महीना ग्रह-नक्षत्रों के लिए बेहद खास रहने वाला है. इस महीने 6 ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले है. 4 फरवरी दिन गुरुवार को बुध वक्री करेंगे. वहीं, इसके बाद 9 फरवरी को शनि मकर राशि में उदित होने वाले है. बुध और शनि के बाद 12 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में गोचर करेंगे. ठीक इसके दो दिन बाद 14 फरवरी को गुरु मकर राशि में उदित होंगे.
ग्रहों के राजकुमार बुध जो पहले वक्री हुए थे, वह 21 फरवरी को वापस मकर राशि में आ जाएंगे. वहीं, अगले दिन 22 फरवरी को ग्रहों के सेनापति मंगल वृषभ राशि में गोचर करेंगे. इस तरह फरवरी महीने में ग्रहों का राशि परिवर्तन होता रहेगा, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा.
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर गहरा होता है. ग्रहों की चाल पर जातक के सुख और दुख अधारित होता है. इस साल 2021 में मंगल ग्रह 7 बार, गुरु 3 बार, सूर्य 11 बार, शुक्र 15 बार और बुध 19 बार राशि परिवर्तन करेंगे. वहीं चंद्रमा हर सवा दो महीने पर इस साल अपनी राशि परिवर्तन करेंगे. ग्रहों के राशि परिवर्तन से मानव जीवन में बहुत ही बड़ा महत्व रहता है. आइए जानते है कि फरवरी महीने में ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर किन राशि के जातकों पर कैसा रहने वाला है…
मेष राशि: आपके अधूरे काम पूरे होंगे और आर्थिक प्रगति होगी. योग्यता में निखार आएगा और सराहना मिलेगी. परिवार और दोस्तों का साथ बना रहेगा. ग्रहों के राशि परिवर्तन से आपको दांपत्य जीवन में खुशी मिलेगी.
मिथुन राशि: आपके अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना मजबूत होगी और आप जीवन में आगे बढ़ेंगे. निर्णय लेने की आपकी क्षमता में भी सुधार होगा और आपको परिवार का साथ मिलेगा. आपका बुरा चाहने वाले लोगों से आप दूर रहेंगे और प्रतिभाशाली लोग आपकी ज़िंदगी में आएंगे.
कन्या राशि: राशि परिवर्तन से आप बेहद ऊर्जावान महसूस करेंगे और इसका फायदा आपको हर क्षेत्र में देखने को मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से भी ग्रहों का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ होनेवाला है. पिता के साथ रिश्तों में मजबूती आएगी और जीवन में प्रेम बना रहेगा.
मकर राशि: आपके लिए ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ होने वाला है. आपकी करियर में तरक्की का योग है और रिश्तों में सुधार होने के आसार हो सकते हैं. शादीशुदा जिंदगी में खुशियां आएंगी और व्यापार में तरक्की होगी.
कुंभ राशि: आपको ग्रहों की राशि परिवर्तन का विशेष लाभ मिलने वाला है. कई नए अवसर आपको मिलेंगे और आर्थिक प्रगति की राह में आ रही मुश्किलें दूर होंगी. अचानक धन लाभ का योग है और बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्ति के अवसर मिल सकते हैं.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों पर ग्रहों के राशि परिवर्तन का सकारात्मक असर दिखेगा. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा का योग बनेगा. कार्यस्थल पर सहयोगियों का समर्थन मिलेगा और दांपत्य जीवन की मुश्किलों का अंत होगा.
Posted by: Radheshyam Kushwaha