Grammy Awards 2022: Olivia Rodrigo ने जीता दो ग्रैमी अवॉर्ड,AR Rahman ने शेयर की खास सेल्फी, WINNERS LIST

Grammy awards 2022 winners: म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ा हर आर्टिस्ट ग्रैमी अवार्ड 2022 पाना चाहता है. म्यूजिक इंडस्ट्री में ये सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है. इस साल लॉस वेगास में ग्रैमी अवार्ड्स दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2022 2:00 PM

Grammys 2022 Updates: म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ा हर आर्टिस्ट ग्रैमी अवार्ड 2022 (64th Annual Grammy Awards) पाना चाहता है. म्यूजिक इंडस्ट्री में ये सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है. इस साल लॉस वेगास में ग्रैमी अवार्ड्स दिया जा रहा है. इस समारोह में ए.आर रहमान भी दिखे. उन्होंने अपनी फोटो भी शेयर की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

इस साल 64वें एनुअल ग्रैमी अवार्ड 2022 में बिली इलिश, ब्रदर्स ओसबोर्न, लिल नैस एक्स, जैक हार्लो, ब्रांडी कार्लिलऔर ओलिविया रोड्रिगो परफॉर्मेंस देने वाले हैं. वहीं, इस बार भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज का नाम ‘डिवाइन टाइड्स’ उनके एलबम के लिए नॉमिनेट किया गया है. चलिए आपको बताते है इस बार किस- किसने अभी तक अवॉर्ड जीता.

Song of the Year- Leave The Door Open (Bruno Mars and Silk Sonic)
BTS का परफॉर्मेंस


Billie Eilish का परफॉर्मेंस


Country Album of the Year

क्रिस स्टेपलटन ने स्टार्टिंग ओवर के लिए Country Album of the Year अवार्ड जीता.


Best New Artist

ओलिविया रोड्रिगो ने Best New Artist का पुरस्कार जीता.


Best Rap Performance winner- Family Ties


एआर रहमान ग्रैमी अवॉर्ड में

ग्रैमी अवॉर्ड में भारतीय संगीतकार एआर रहमान मौजूद हैं. उन्होंने एक सेल्फी शेयर की है. इस समारोह में वो अपने बेटे के साथ नजर आए.


Volodymyr Zelenskyy ग्रैमी अवॉर्ड में

यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy एक वीडियो के साथ समारोह में शामिल हुए.

Lady Gaga का परफॉर्मेंस grammy awards


Best R&B album-  Heaux Tales (Jazmine Sullivan)


Best Pop Vocal Album

ओलिविया रोड्रिगो ने अपना दूसरा ग्रैमी पुरस्कार जीता है.


Best Pop Duo/Group Performance

डोजा कैट और SZA ने किस मी मोर के लिए बेस्ट पॉप ड्यू/ग्रुप परफॉर्मेंस का पुरस्कार जीता. बीटीएस बटर को भी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था.


Justin Beiber का परफॉर्मेंस

Justin Beiber ने ग्रैमी अवॉर्ड में परफार्म किया. वहीं, उनकी पत्नी Hailey Bieber उन्हें चियर करते हुए नजर आई.


Record of the Year

सिल्क सोनिक Leave the Door Open ने रिकॉर्ड ऑफ द ईयर जीता.

Album Of The Year


बेस्ट ग्लोबल म्यूजिकल परफॉर्मेंस- मोहब्बत (अरुज आफताब)

ग्रैमी जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बनीं अरुज आफताब. एक्ट्रेस माहिरा खान ने उन्हें बधाई दी.


बेस्ट सॉन्ग रिटेन फॉर विजुअल मीडिया- ऑल आईज ऑन मी
बेस्ट अमेरिकन एल्बम- नेटिव सन्स

इस अंदाज में नजर आई Dua Lipa


प्रोड्यूसर ऑफ दे इयर- जैक एंटोनॉफ

शो में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि नहीं दी गई

ग्रैमी अवार्ड्स 2022 अवार्ड शो में भारतीय सिंगर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि नहीं दी गई. अवार्ड शो के इन मेमोरियम सेगमेंट में गायिका के बारे में मेंशन नहीं किया गया.

Next Article

Exit mobile version