रक्षा बंधन के दिन पोता को लाने चक्रधरपुर के झरझरा गांव गये दादा, वापस लौटने के दौरान नहर में गिरने से हुई मौत

रक्षा बंधन के दिन अपने पोते को लाने स्कूटी से गये 58 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत नहर में गिरने से हो गयी. घटना झरझरा गांव से लौटने के दौरान घटी. हालांकि, पोता अपने पिता के बाइक में होने के कारण बाल-बाल बच गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2021 8:07 PM
an image

Jharkhand News (चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर के झरझरा गांव गये 58 वर्षीय गोलक साहू की वापस आने के क्रम में झरझरा-ब्राह्मणी नहर में गिर जाने से मौत हो गयी. रक्षा बंधन के दिन मृतक अपने पोता को लाने झरझरा गांव गये हुए थे. वापस आने के दौरान दिन के करीब 11 बजे यह घटना घटी.

जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत केरा गांव निवासी गोलक साहू रक्षा बंधन को लेकर अपने बड़े बेटे टिंकू साहू के पुत्र रोहित साहू यानी पोता को लाने के लिए स्कूटी में झरझरा गांव गये थे. इस दौरान पोता रोहित साहू दादा के साथ स्कूटी में नहीं बैठ कर अपने पिता रिंकू साहू के बाइक में बैठकर गांव आने लगा जबकि दादा गोलक साहू स्कूटी से गांव लौट रहे थे.

इस क्रम में ब्राह्मणी नहर के पास गोलक साहू के स्कूटी के आगे बकरियों का झुंड आ गया. बकरियों को बचाने को लेकर गोलक साहू का स्कूटी अनियंत्रित हो गया और स्कूटी सहित पुलिया से नीचे गिर गये. इस दुर्घटना से स्कूटी चालक गोलक साहू के कमर और शरीर में गंभीर चोटें आयी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घायल को पुलिया से उठाकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया.

Also Read: चाईबासा के टाटा कॉलेज में इंटर आर्ट्स की बढ़ी सीटें, अब 732 स्टूडेंट्स ले सकेंगे एडमिशन

लेकिन, इलाज के दौरान स्कूटी चालक गोलक साहू की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गये. इस घटना के बाद से रविवार को त्योहार के दिन गांव में मातम पसर गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version