Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग में 50 लाख की लागत से बनेगा भव्य शिव मंदिर, 8 जुलाई को होगा भूमि पूजन
Jharkhand News: हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के बिगहा स्थित चंद्रवंशी भवन परिसर में निर्मित 40 साल पुराना शिव मंदिर जर्जर हो गया है. इसे देखते हुए नए मंदिर निर्माण की आधारशिला 8 जुलाई को रखी जायेगी. इस परिसर में 50 लाख की लागत से भव्य शिव मंदिर का निर्माण किया जायेगा.
Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के बिगहा स्थित चंद्रवंशी भवन परिसर में निर्मित 40 साल पुराना शिव मंदिर जर्जर हो गया है. इसे देखते हुए नए मंदिर निर्माण की आधारशिला 8 जुलाई को रखी जायेगी. इस परिसर में 50 लाख की लागत से भव्य शिव मंदिर का निर्माण किया जायेगा. इस संदर्भ में मंदिर परिसर में चन्द्रवंशी समाज की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष छत्रधारी चंद्रवंशी ने कहा कि शिव मंदिर तथा पूरे परिसर में हर साल सैकड़ों शादी विवाह के आयोजन होते हैं. अनेक सामाजिक कार्य आयोजित किए जाते हैं. इसलिए अब नया मंदिर बनाया जायेगा.
सालभर में बनकर तैयार हो जायेगा नया शिव मंदिर
चन्द्रवंशी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष छत्रधारी चंद्रवंशी ने जानकारी दी कि इसके पूर्व पूरे विधि-विधान से शिव परिवार की प्रतिमा को एक मंडप में स्थापित किया गया है. इसके बाद निर्माण की तैयारी आरंभ कर दी गई है. आपको बताते चलें कि चंद्रवंशी परिसर में इटखोरी, चौपारण, मयूरहंड, बरही, पदमा, बरकट्ठा सहित कोडरमा, चतरा, हजारीबाग जिले के आसपास के कई प्रखंडों से बड़ी संख्या में लोग सीधे जुड़े हुए हैं. मंदिर निर्माण को लेकर कमेटी का गठन किया गया है. इनके माध्यम से सामूहिक रूप से चंदा एकत्रित कर एक साल के अंदर मंदिर को पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है.
महायज्ञ का होगा आयोजन
1999 में इस मंदिर परिसर में महायज्ञ का आयोजन हुआ था. इस बार भी मंदिर निर्माण के बाद महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. समस्त पूजन कार्य अरुण गुरू की देखरेख में आयोजित हो रहे हैं. बैठक में सचिव देवधारी चंद्रवंशी, संरक्षक राजेंद्र चंद्रवंशी, उपसचिव महेंद्र चंद्रवंशी व अशोक राम,उपाध्यक्ष करुणा चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष सुनील शेखर व प्रदीप चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी, भाजपा प्रदेश सह प्रवक्ता रंजीत चंद्रवंशी, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चंद्रवंशी, रामजन्म चंद्रवंशी, त्रिभुवन चंद्रवंशी, अवधेश चंद्रवंशी सहित कई लोग शामिल थे.
Also Read: PM नरेंद्र मोदी का Kanwar Song से देवघर में स्वागत करेंगे गायक मनोज-अजीत, व्यवसायी ऐसे करेंगे वेलकम
रिपोर्ट : अजय ठाकुर, चौपारण, हजारीबाग