Jharkhand News: गढ़वा में 2 बाइक के बीच सीधी टक्कर में दादा-पोता की मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
गढ़वा के करमडीह गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-75 के बाईपास के पास दो बाइक के बीच सीधी टक्कर में दादा-पोता की मौत हो गयी, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. इसमें तीन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया, वहीं एक घायल का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है.
Jharkhand News: गढ़वा शहर के निकट करमडीह गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग- 75 बाईपास के पास बुधवार 15 फरवरी, 2023 को दो बाइक की आपस में आमने-सामने से टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया, वहीं, एक घायल का गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मृतक और घायलों का नाम
मृतकों में गढ़वा थाना क्षेत्र के ढोटी गांव निवासी हदीस अंसारी का पुत्र मुस्तफा अंसारी (30 वर्ष) एवं उसका दादा नियाजुद्दीन अंसारी (75 वर्ष) के नाम शामिल हैं. वहीं, घायलों में मृतक मुस्तफा अंसारी का चाचा गुलाम रसूल अंसारी, गढ़वा थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी मकबूल अंसारी का पुत्र मुसरत अंसारी, महफूज अंसारी का पुत्र अनीस अंसारी एवं भीम प्रसाद का पुत्र विवेक कुमार जायसवाल के नाम शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मुसरत अंसारी, अनीस अंसारी एवं विवेक कुमार जायसवाल को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. जबकि गुलाम रसूल अंसारी का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
बाइक की तेज रफ्तार होने के कारण हुआ हादसा
घटना के संबंध में मृतक मुस्तफा अंसारी के परिवार वालों ने बताया कि मुस्तफा अंसारी अपने घर में पानी का बोर कराया था. इसमें चापाकल नया लगाने के लिए गढ़वा बाजार से खरीद कर लाने के लिए एक बाइक पर मुस्तफा अंसारी, उसके दादा नियाजुद्दीन अंसारी एवं उसके चचेरा चाचा गुलाम रसूल अंसारी सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान गढ़वा की ओर से दूसरी बाइक पर मुसरत अंसारी, अनीस अंसारी एवं विवेक कुमार जायसवाल आ रहे थे. इसी दौरान दोनों बाइक की आपस में टक्कर हो गई. बताया गया कि दोनों ही बाइक काफी तेज रफ्तार में होने के कारण सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
Also Read: Jharkhand News: पलामू के पांकी में पत्थरबाजी, एसडीपीओ सहित 15 घायल, इंटरनेट सेवा बंद
सदर अस्पताल में लोगों की बढ़ी भीड़
घटना के बाद मुस्तफा अंसारी को सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. जबकि उसके दादा नेयाजुद्दीन अंसारी की मौत इलाज के दौरान गढ़वा सदर अस्पताल में हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद ढोटी गांव सहित घायलों के घर के लोगों की सदर अस्पताल में भीड़ लग गयी. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.