22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा : शराब के लिए दादी को डंडे से पीटकर मार डाला

मेहरमा के थाना प्रभारी सुनील कुमार गोंड ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल से डंडे को बरामद कर लिया गया है. परिजन के आवेदन पर मामला दर्ज किया जायेगा. आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

गोड्डा : मेहरमा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में सोनू कुमार मिश्रा ने शराब के लिए पैसे की खातिर अपनी दादी (90) फोटो देवी की डंडे से पीट कर हत्या कर दी. आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जाती है.वारदात की जानकारी मिलने के बाद मेहरमा थानेदार सुनील कुमार गोंड पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीणों ने बताया कि पोते को शराब की लत है. दादा की मौत के कुछ वर्ष बाद ही सोनू के पिता की मृत्यु हो गयी. बेटे द्वारा बार-बार पैसे की मांग करने के बाद सोनू की मां घर छोड़ कर अपने संबंधी के यहां रह रही है. सोनू द्वारा बराबर दादी पर पैसे देने का दबाव बनाया जाता था. मंगलवार की देर रात सोनू शराब पीकर घर आया और दादी से पैसे की मांग की. दादी ने जब पैसे देने से मना किया तो सोनू ने डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

क्या कहते हैं थानेदार

मेहरमा के थाना प्रभारी सुनील कुमार गोंड ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल से डंडे को बरामद कर लिया गया है. परिजन के आवेदन पर मामला दर्ज किया जायेगा. आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

Also Read: गोड्डा : श्री राम लला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रस्तुति देंगी गोड्डा की बहू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें