UP News: नाती के शव के साथ पिछले 10 दिनों से रह रही थी नानी, दुर्गंध से परेशान लोगों ने पुलिस को बुलाया
UP News: बाराबंकी जिले में एक वृद्ध महिला अपने नाती के शव के साथ रह रही थी. शव पूरी तरह से सड़ चुका था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.
गोरखपुर/बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा कर रख देंगे. जहां एक वृद्ध महिला अपने नाती के शव के साथ रह रही थी. शव पूरी तरह से सड़ चुका था. इसकी सूचना जब पड़ोसियों को हुई तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जो यह नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. यह पूरा मामला बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहरीपुरवा मोहल्ले की है.
दुर्गंध से परेशान थे लोग
इस मोहल्ले के लोग पिछले कई दिनों से उठ रही दुर्गंध से परेशान थे. लेकिन लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे. दुर्गंध कहां से आ रही है. दुर्गंध इतनी तेज थी कि मकान के आसपास रहने वालों का जीना दुश्वार हो गया था. मोहल्ले वालों ने कुछ अनहोनी होने के शक में पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद मकान के अंदर दाखिल हुई. पुलिस ने जब यह नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि घर के अंदर पूरी तरह से सड़ चुके शव के साथ उसकी 65 वर्षीय नानी बैठी हुई मिली.
मृतक युवक के माता-पिता की हो चुकी है मौत
पुलिस द्वारा मोहल्ले वालों से पूछताछ में यह जानकारी हुई कि वृद्ध महिला ब्राम्हण परिवार से है. उसके साथ रहने वाला युवक उसका नाती था. वृद्ध महिला मनोरोगी है और वह मृतक के साथ रहने की आदि थी. मृतक युवक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वह पिछले कई सालों से नानी के साथ ही रहता था. मौके पर पहुंची सीओ सिटी डॉक्टर बीनू ने किसी तरह से शव को हटवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और वृद्धा के इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं.
Also Read: Gorakhpur News: डासना जेल में बंद माफिया चंदन सिंह और उसके गैंग के सदस्यों पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का होगा खुलासा
मृतक युवक की उम्र लगभग 20 साल के करीब है. पुलिस के मुताबिक शव करीब 10 दिन पुराना लग रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. किस हालत में वृद्धा हैं अपने नाती के साथ रह रही थी. इसकी जांच भी की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चलने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
रिपोर्ट-कुमार प्रदीप, गोरखपुर