अलीगढ़ः नाती ने दादा की क्रिकेट बैट से पीटकर की हत्या, खुद पुलिस को बुलाकर किया सरेंडर
यूपीः अलीगढ़ में नाती ने अपने ही दादा की क्रिकेट बैट से पीट- पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दादा ने नाती पर रुपए चुराने का आरोप लगाया था. जिससे वह नाराज था. आरोपी ने खुद पुलिस को बुलाकर सरेंडर कर दिया. घटना थाना लोधा इलाके के बढ़ौला हाजी की है.
यूपीः अलीगढ़ में रुपए के विवाद में नाती ने दादा की क्रिकेट बैट से पीट- पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दादा ने नाती पर रुपए चुराने का आरोप लगाया था. जिससे वह नाराज था. जिसके बाद बैट से युवक ने अपने दादा के सिर पर प्रहार कर दिया. आरोपी ने खुद पुलिस को बुलाकर सरेंडर कर दिया. घटना थाना लोधा इलाके के बढ़ौला हाजी की है.
अलीगढ़ में नाती ने दादा पर किया हमला
पुलिस की नौकरी से रिटायर हो चुके बनवारी लाल बढौला हाजी में परिवार के साथ रहते थे. इनका पुत्र हरेंद्र खेती-बाड़ी कर रहा था. वहीं बनवारी का नाती 19 साल का सचिन गुजरात में फैक्ट्री में काम करता है. दादा बनवारी ने रुपए चुराने का आरोप सचिन पर लगाया. जिस बात से सचिन नाराज हो गया.
रुपए को लेकर नाती ने दादा को मार डाला
रुपए को लेकर हुए विवाद के बाद सचिन ने 65 वर्षीय दादा बनवारी के सिर में क्रिकेट बैट से हमला कर दिया. जिससे बनवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. खून ज्यादा बह जाने से मौके पर ही बनवारी की मौत हो गई. नाती सचिन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया. पुलिस द्वारा आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
बनवारी लाल हेड कांस्टेबल के पद से थे सेवानिवृत्त
पुलिस ने बताया मृतक बनवारी लाल पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद से सेवानिवृत्त थे. मृतक द्वारा अपने नाती सचिन पर रुपए चुराने का आरोप लगाया था. सचिन ने 25 हजार रुपए निकाल लिये थे. इस बात पर बनवारी से सचिन की कहासुनी हुई. जिससे आहत होकर सचिन कुमार द्वारा क्रिकेट बैट से दादा पर हमला कर दिया. जिससे बनवारी की मौत हो गई.
Also Read: अलीगढ़: चलती बस में महिला ने बेटी को दिया जन्म, परिजन की तरह सहयोग में खड़े हुए चालक-कंडक्टर और यात्री
आरोपी सचिन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सचिन गुजरात में रहकर ताले चाबी का कार्य करता है जो 20 दिन पहले अपने गांव आया था. गांव वालों ने बताया कि सचिन आवारा प्रकृति का व्यक्ति है. गभाना क्षेत्राधिकारी सुमन कनौजिया ने बताया कि घर में पारिवारिक विवाद हुआ था. रुपए के लेनदेन को लेकर नाती और दादा के बीच कहासुनी हुई. दादा ने नाती सचिन पर रुपए चुराने का आरोप लगाया था. जिससे नाराज होकर सचिन ने क्रिकेट बैट से हमला कर दिया. जिसमें दादा बनवारी की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्टः आलोक, अलीगढ़