टोयोटा फॉर्च्यूनर को हिला भी नहीं पाए ‘द ग्रेट खली’! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
टोयोटा फॉर्च्यूनर का वजन करीब 2200 किलोग्राम है, जबकि द ग्रेट खली सिर्फ 150 बताए जाते हैं. ऐसे में, रिंग में अपने ही वजन के 150-200 किलो वजनी दूसरे रेसलर को रिंग से बाहर फेंकने वाले द ग्रेट खली 2200 किलो के टोयोटा फॉर्च्यूनर को कैसे उठा सकते हैं?
The Great khali Toyota Fortuner: द ग्रेट खली के नाम से प्रसिद्ध दलीप सिंह राणा एक ऐसा शख्स, जिसने रिंग में अच्छे-अच्छे पहलवानों को पटक-पटक पछाड़ दिया. जैसा उनका कद, वैसा ही उनका नाम और काम भी बड़ा है. उनका जादू आज भी देश-दुनिया के लोगों के जेहन में समाया हुआ है. लेकिन, क्या आप इस बात पर विश्वास कर सकते हैं कि जिस द ग्रेट खली ने दुनिया के मजबूत से मजबूत पहलवानों को महाबली धोबिया पछाड़ दिया हो, वह टोयोटा फॉर्च्यूनर को भी नहीं उठा पाए? यह ठिठोली नहीं, हकीकत है.
द ग्रेट खली फॉर्च्यूनर को उठाने में रह नाकाम
महाबली द ग्रेट खली ने सोशल मीडिया के प्रमुख मंच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए टोयोटा फॉर्च्यूनर को उसके फ्रंट के एक कोने से उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ खड़ा दूसरा व्यक्ति उनका उत्साह बढ़ा रहा है, लेकिन इस एसयूवी कार को उठाने की बात तो दूर, कार हिल भी नहीं सकी. सबसे बड़ी बात यह है कि द ग्रेट खली का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर यूजर्स का काफी मनोरंजन कर रहा है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर
बताते चलें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर का वजन करीब 2200 किलोग्राम है, जबकि द ग्रेट खली सिर्फ 150 बताए जाते हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर में फुलसाइज एसयूवी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग है और हर महीने हजारों लोग इसे खरीदते हैं. अब सवाल यह है कि रिंग में अपने ही वजन के 150-200 किलो वजनी दूसरे रेसलर को रिंग से बाहर फेंकने वाले द ग्रेट खली 2200 किलो के टोयोटा फॉर्च्यूनर को कैसे उठा सकते हैं?
टोयोटा फॉर्च्यूनर के बारे में भी जानें
टोयोटा-किर्लोस्कर मोटर ने जनवरी 2024 की शुरुआत में फॉर्च्यूनर की प्राइस में करीब 70,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. इससे एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 33.43 लाख रुपये से 51.54 लाख रुपये के बीच पहुंच गई है. यह 7 सीटर एसयूवी कार है, जिसमें सात लोग बैठकर आसानी से सफर कर सकते हैं.
Also Read: छेड़छाड़ करते ही हाईवे पर उठा के पटक देती है Toyota Fortuner!
टोयोटा फॉर्च्यूनर का इंजन
टोयोटा फॉर्च्यूनर दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें 2.7 लीटर पेट्रोल (166पीएस प्रति 245एनएम) और 2.8 लीटर टर्बो डीजल (204पीएस प्रति 500एनएम) में उपलब्ध है. डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. डीजल मॉडल में इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी रखा गया है.
Also Read: 1 लाख गरीबों को सस्ती ईवी कार देंगे रतन टाटा! डिलीवरी का बना है प्लान
टोयोटा फॉर्च्यूनर के फीचर्स
सेवन सीटर टोयोटा फॉर्च्यूनर कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (स्टैंडर्ड वेरिएंट में 8.0 इंच और लेजेंडर वेरिएंट में 9.0 इंच डिस्प्ले) दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. स्टैंडर्ड वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. वहीं, लेजेंडर वेरिएंट में 20-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसके अलावा, लेजेंडर वेरिएंट में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलैस चार्जिंग, किक-टू-ओपन पावर्ड टेलगेट और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और एबीएस के साथ ईबीडी दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला एमजी ग्लोस्टर, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडिएक से है.
Also Read: छोटे परिवार की मिनी फॉर्च्यूनर… माइलेज भरपूर और इंजन दमदार