16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रेटर नोएडाः गंदे नाले के पानी से नारियल को धो रहा था दुकानदार, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडाः सोशल मीडिया पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी राधा स्काई गार्डन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति नारियल को नाली की पानी से धोते हुए नजर आ रहा है. हालांकि पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

ग्रेटर नोएडा: गर्मी का मौसम शुरू होते ही सबसे ज्यादा लोग नारियल पानी का सेवन करते हैं. क्योंकि नारियल के पानी में कई सारे पौष्टिक पदार्थ पाए जाते हैं. जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक होते हैं. लेकिन नारियल पानी पीने से पहले यह खबर आप जरूर पढ़ लें. दरअसल यूपी के ग्रेटर नोएडा से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकते हैं नारियल बेचने वाला एक व्यक्ति नाले के पानी से फल पर छिड़काव करते हुए नजर आ रहा है.

ग्रेटर नोएडा नारियल वीडियो वायरल

दरअसल वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी राधा स्काई गार्डन के बाहर का है. वीडियो में एक व्यक्ति नारियल को धोने के लिए पास से ही बह रही नाली से पानी निकलाता है और नारियल पर ले जाकर डालता है. इस दौरान एक शख्स अपने फोन में इस घटना को कैद कर लेता है और सोशल मीडिया पर शेयर कर देता है. वीडियो वायरल होते ही लोगों ने नारियल बेचने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने तहरीर दी.

नारियल बेचने वाला युवक गिरफ्तार

बिसरख थाना पुलिस ने नारियल बेचने वाले युवक समीर खान को हिरासत में ले लिया है. पुलिस समीर से पूछताछ कर रही है. वहीं राधा गार्डन सोसायटी में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखा था. जिसके बाद उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से इसके बारे में पूछताछ की. जहां पता चला कि पिछले 15 दिन पहले ही समीर खान यहां पर दुकान लगाने के लिए आया था.

Also Read: UP News: ग्रेटर नोएडा में तीन महिला समेत 16 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, पुलिस करने जा रही कानूनी कार्रवाई
बिसरखा थाना प्रभारी ने क्या बताया

बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के निवासियों की शिकायत पर ही नारियल बेचने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरी मामले की जांच की जा रही है. समीर से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें