Prayagraj News: किसी शख्स ने क्या खूब लिखा है मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. यह लाइन राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले नरपत सिंह राजपुरोहित पर बिल्कुल सटीक बैठती है. ग्रीन मन से अपनी पहचान बना चुके प्रकृति प्रेमी नरपत सिंह अब तक करीब 29 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर चुके हैं.
वाराणसी से प्रयागराज पहुंचे नरपत सिंह ने बताया कि प्रकृति के प्रति प्रेम और लगाव की प्रेरणा उन्हें बचपन में अपने स्कूल शिक्षक से मिली थी. वह उस बच्चों को पेड़ लगाने के बदले टॉफी देते थे. टॉफी के बदले स्कूल में पेड़ लगाने का जो सिलसिला बचपन में शुरू हुआ था वो होश संभालते – संभालते इस जुनून में तब्दील हो गया. उन्होंने बताया कि वह अभी तक राजस्थान में ही अभी तक एक लाख से अधिक पौधे लगा चुके हैं. उन्होंने ने कहा प्रकृति के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती.
नरपत ने बताया कि एकल साइकिल यात्रा में अबतक 25338 किमी सफर का रिकार्ड गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है, उन्होंने जिसे उन्होंने पटना पहुंचकर और 28380 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर तोड़ दिया था. वहीं प्रयागराज पहुंचने तक उन्होंने बताया की वह करीब 29 हजार किमी की यात्रा कर चुके है. यात्रा के दौरान एक हादसे में उन्हें 38 टांके आए थे, लेकिन उनका सफर जारी है. अब उनका लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण के लिए 31 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा करने का है. यात्रा का अधिकांस हिस्सा उन्होंने ग्रामीण इलाकों में तय किया जिससे लोगों को प्रकृति और पौधा रोपण के बारे में जागरूक कर सके.
नरपत सिंह का मानना है की जिस व्यक्ति ने अपने जीवन काल में दो पौधे नहीं लगाए उसे चिता का भी अधिकार नहीं मिलना चाहिए. वह कहते है कि देश में रोज कितने पेड़ काटे जा रहे हैं, क्या उतने पेड़ लग भी रहे हैं? हम आजीवन प्रकृति से शुद्ध हवा और आक्सीजन मुफ्त में लेते हैं.मरने के बाद भी में दाह संस्कार के लिए लकड़ियां चाहिए होती हैं.अगर लोग सिर्फ पेड़ काटेंगे रोपेंगे नहीं तों प्रकृति संरक्षित कैसे रहेगी ?
नरपत सिंह ने दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाफ भी अभियान अपने घर से ही बहन को शादी में 251 पौधे दे कर शुरू किया. साथ ही उन्होंने अपने गांव के हर घर में दो-दो पौधे भेंट कर लोगों को इसे लगाने के लिए प्रेरित किया. वहीं नरपत सिंह बताते हैं कि वह अपनी यात्रा का अधिकांश हिस्सा ग्रामीण इलाकों से ही करते है. उनका कहना है कि उनकी यह मुहिम आखरी सांस तक जारी रहेगी. उनका अगला पड़ाव लखनऊ होगा.
नरपत सिंह बताते हैं कि उनकी इस मुहिम की सराहना देश भर से उन्हें मिलती है. प्रकृति के प्रति उनके प्रेम और कार्य को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, कर्नाटका के पूर्व मुख्यमंत्रीजगदीश शेट्टार, पांडिचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी, राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदणा, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या,गुजरात बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल समेत तमाम लोग सम्मानित कर चुके है.